पर्वतारोहण कर जिले के 6 स्काउट-गाइड एक लीडर दार्जीलिंग से लौटे
'रूपेन्द्र सिन्हा' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बालोद। 8 नवंबर से 12 नवंबर तक नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट, कर्सियांग दार्जिलिंग में आयोजित राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में भाग लेने के लिए जिले से तीन सीनियर स्काउट एवं 3 सीनियर गाइड एक प्रभारी के साथ 6 नवम्बर को रवाना हुए थे। राज्य स्तरीय इस शिविर में 15 जिले से 105 स्काउट गाइड एवं प्रभारी स्काउटर गाइडर सम्मिलित हुए। जिले के 6 स्काउट गाइड ने भारत स्काउट एवं गाइड तथा हिमालय पर्वतारोहण संस्थान HMI दार्जिलिंग, द्वारा आयोजित एडवेंचर कैम्प में पर्वतारोहण एवं ट्रैकिंग, हाईकिंग, क्लाईम्बिंग ,रोपिंग आर्चरी, शूटिंग, सेन्स एक्टीविटी, बिना बर्तन के भोजन बनाना तथा साहसिक गतिविधियों के सभी गतिविधियों में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 14 नवम्बर शाम तक सकुशल वापस लौट आए हैं। बालोद जिला से हर्षदीप साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेली, गुरुर कु. दामिनी एवं रितीक साहू शासकीय उ. मा. विद्यालय दुधली, डौंडीलोहारा कु.मोनिका सिन्हा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नेवाड़ा, बालोद , रोहन कुमार गावस्कर शासकीय बुनियादी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद, कु. कुशुमलता यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरकापार, गुण्डरदेही तथा प्रभारी रुपेन्द्र सिन्हा स्का. मा. (विकासखण्ड सचिव बालोद) शा. कन्या हाईस्कूल करहीभदर प्रतिभागी रुप में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किए।
जिला एवं विद्यालयों का नाम रोशन करने तथा उपलब्धियों में एक और तमगा जडनें पर जिला मुख्य आयुक्त श्री गिरीश चंद्राकर जिला अध्यक्ष सुभाष पुषत्कर राज्य संयुक्त सचिव श्रीमती सीमा साहू जिला के सभी उपाध्यक्ष गण जिला सचिव जितेंद्र शर्मा संयुक्त सचिव खिलेश्वरी सार्वा, सहायक जिला संगठन आयुक्त प्रेमलता चन्द्राकर कोषाध्यक्ष मिलन सिन्हा, लीडर ट्रेनर केशरीन बेग, ब्लाक संयुक्त सचिव गायत्री साहू, ब्लाक सचिव श्री के एल गजेन्द्र, भोलाराम साहू, चन्द्रशेखर दिल्लीवार, नेमसिंग साहू, भारत स्काउट एवं गाइड संघ जिला-बालोद तथा प्रतिभागी विद्यालयों के प्राचार्य एवं स्टाफ ने पर्वतारोही स्काउट-गाइड एवं प्रभारी के सकुशल तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हर्ष व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment