7 वर्ष पूर्व गुम बालक को तखतपुर पुलिस ने किया बरामद - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, November 2, 2021



7 वर्ष पूर्व गुम बालक को तखतपुर पुलिस ने किया बरामद

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

  

बिलासपुर /तखतपुर । प्रार्थिया निवासी गुप्ता मोहल्ला तखतपुर ने दिनांक 06.07.2014 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किराए के मकान में गुप्ता मोहल्ला में रहती थी, जहां उसके साथ उसका पोता उम्र 10 वर्ष भी रहता था, जो घर से बिना बताए कहीं चला गया था, प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में धारा 363 भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व कर गुम बालक  की पतासाजी किया जा रहा था ।


गुम बालक का हरसंभव पतासाजी हेतु सरहदी जिला एवं थाना में व क्षेत्र में इस्तहार जारी किया था, तथा बालक की मिलने हेतु प्रोत्साहन हेतु ईनाम उदघोषण भी किया गया था, तथा मीडिया के माध्यम से प्रसारण हेतु दुरदर्शन चैलन पर इस्तहार जारी कराया गया था, किन्तु गुम बालक का कोई पता नहीं चला ।


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला बिलासपुर द्वारा गुमबालक/बालिकाओं की पतासाजी हेतु ऑपरेसन मुस्कान नामक अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण, श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठीत कर थाना के सबसे पुराना मामला के गुम बालक  का पतासाजी किया जा रहा था, बालक  के परिजन का कोई पता नहीं चल पा रहा था ।


 जब बालक के नाना नानी के संबंध में पतातलाश किए तो उनका भी म़त्यु होना पाया गया जिससे बालक की तलाश करने मे काफी परेशानी हो रही थी ।


 लगातार पतासाजी के दौरान गुम बालक का जिला कोण्डागांव में होना पता चलने पर तखतपुर पुलिस टीम द्वारा लोहरापारा कोण्डागांव जाकर बालक की पतासाजी की गई । जहां बालक अपना पहचान छीपाकर तथा नाम बदलकर एक वेल्डींग दुकान मे काम कर रहा था, जिसे पूछने पर अपने संबंध में  बताया तथा परिजन के संबंध में पुछताछ करने पर पूर्व में तखतपुर में रहना बताया जो उक्त  गुम बालक होना पाया गया। 

बरामदगी कर थाना तखतपुर ला कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


कार्यवाही में - निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उपनिरी सुमेन्द्र खरे, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र नेताम आरक्षक पंकज यादव, तरूण केशरवानी का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

No comments:

Post a Comment