लघु फिल्म महोत्सव- शूट फॉर लीगल अवेयरनेस–सीजन 2020 का आयोजन 09 से 12 नवंबर तक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, November 1, 2021

 लघु फिल्म महोत्सव- शूट फॉर लीगल अवेयरनेस–सीजन 2020 का आयोजन 09 से 12 नवंबर तक

हिन्दी, अंग्रेजी तथा छत्तीसगढ़ी भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषाओं की फिल्में जिन्हें अंग्रेजी भाषा में सबटाईटल दिया गया है

बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर । छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति  अरूप कुमार गोस्वामी एवं न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, कार्यपालक अध्यक्ष, छ. ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव- शूट फॉर लीगल अवेयरनेस सीजन 2020 का आयोजन 09 नवंबर से 12 नवंबर तक पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, रायपुर में किया जा रहा है।  यह फिल्म समारोह वर्ष 2020 में आयोजित किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। 

       फिल्म फेस्टिवल में 663 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है, जिसमें से 119 छग. से, 263 अन्य प्रदेशों से तथा 279 फिल्में विदेशों से प्राप्त हुई है। फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में चार विषयों को सम्मिलित किया गया था, जिसके अंतर्गत मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार-बाल श्रम,बाल शिक्षा आदि, नशा उन्मूलन तथा नशा पीड़ितों के पुनर्वास तथा साइबर क्राइम शामिल हैं। फिल्मों की अवधि 5 से 10 मिनट है तथा हिन्दी, अंग्रेजी तथा छत्तीसगढ़ी भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषाओं की फिल्में जिन्हें अंग्रेजी भाषा में सबटाईटल दिया गया है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये, बेस्ट सुपर शार्ट फिल्म को 21 हजार रूपये, सुपर शार्ट फर्स्ट रनर अप को 11 हजार रूपये, ,सेकण्ड रनर अप को 5 हजार 100 रूपये प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा पांच फिल्मों को स्पेशल ज्युरी अवार्ड भी दिया जाएगा।

        फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ 09 नवम्बर को एवं पुरस्कार वितरण समारोह 12 नवंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, रायपुर में किया जावेगा। 09 नवम्बर से 12 नवम्बर तक के प्रतियोगिता में शामिल की गई चयनित फिल्मों का प्रदर्शन आम जनता के लिए निःशुल्क किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जी.पी.आर.एस.एस.रायपुर के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल की तैयारी श्री अरविन्द वर्मा, जिला न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर तथा श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में प्रारम्भ कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment