1 वर्ष से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । अग्रिम जमानत क़ी तैयारी कर रहा था, हाई कोर्ट आ रहा था, रास्ते में सरकंडा पुलिस ने थाना प्रभारी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम बनाके रेड किया व आरोपी क़ी फोरलेन से गिरफ्तार क़ी गई.
*आरोपी* :-देवेंद्र साहू पिता भागवत साहू उम्र 28 साल निवासी राजकिशोर नगर मूल चिरमिरी
रिपोर्ट दिनांक 24.10.21
*घटना* 1 वर्ष पूर्व
*घटना स्थल* राजकिशोरनगर
*टीम*
प्र आर विकास नारंग आरक्षक अविनाश कश्यप,बलबीर, प्रमोद, विवेक (सरकंडा )
वीरेन्द साहू. प्रशांत महिलागे थाना हिर्री
No comments:
Post a Comment