SP को किया गया लाइन अटैच, जानें क्या है वजह - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, October 19, 2021



SP को किया गया लाइन अटैच, जानें क्या है वजह 

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर। नारायणपुर SP उदय किरण को हटा दिया है, उन पर अपने ड्राइवर के साथ मारपीट करने का आरोप है। मामले की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री ने उन्हें हटाने के आदेश दिए थे और शाम ढलने के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय अटैच करने के आदेश जारी हो गए।


ड्राइवर को पीटने के मामले में फिर से विवादों में आए नारायणपुर SP उदय किरण को पद से हटा दिया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार देर शाम निर्देश जारी कर दिए थे। साथ ही मामले की जांच IG बस्तर सुंदरराज पी. को देकर रिपोर्ट मांगी गई है। CM बघेल ने कहा, पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वह अपराधियों से सख्त व्यवहार करें। अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारियों से मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है। नारायणपुर SP उदय किरण पर इस बार अपने ही ड्राइवर को पीटने का आरोप लगा है। ड्राइवर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आदिवासी समाज के प्रतिनिधि ड्राइवर से मिलने अस्पताल पहुंचे और नाराजगी जताई। वहीं, पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने SP को पद से हटाने और एट्रोसिटी एक्ट में FIR दर्ज करने की मांग की है। दूसरी ओर SP ने मारपीट से इनकार किया है।

No comments:

Post a Comment