घर घुसकर महिला की हत्या, सिलबट्टे से किया वार, नकदी गायब - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, October 12, 2021



 घर घुसकर महिला की हत्या, सिलबट्टे से किया वार, नकदी गायब 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सोमवार सुबह एक महिला के सिर पर सिलबट्‌टे से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव उसके ही घर में पड़ा मिला है। दोपहर को जब उसका पति लौटा तो हत्या का पता चला। घर में रखे रुपए भी गायब थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोरी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला बसना थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, ग्राम अजगरखार निवासी सुंदरी बाई (50) पत्नी जगदीश प्रसाद साहू सोमवार सुबह घर में अकेली थी। उसका पति रसोइए का काम करता है। वह खाना बनाने के लिए गया हुआ था। दोपहर करीब 3 बजे घर लौटा तो दरवाजा खुला था और कमरे में खून से लतपथ शव मिला। सुंदरी बाई के सिर पर वार किया गया था। शव के पास ही खून से सना सिलबट्टा पड़ा था।

 

इसके बाद जगदीश प्रसाद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हत्या की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। जगदीश ने पुलिस को बताया कि अलमारी में रखे 11 हजार रुपए भी गायब हैं। पुलिस को आशंका है कि चोरी के लिए हत्या की गई है। हालांकि इसके अलावा कुछ चोरी नहीं हुआ है। थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि महिला के एक बेटी और 2 बेटे हैं। तीनों बाहर रहते हैं। आरोपियों का पता लगा रहे हैं।


'जीओ न्यूज' से साभार 

No comments:

Post a Comment