राशन_कार्ड_वितरण_तथा_भूमि_पूजन कार्यक्रम सम्पन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, October 12, 2021

 

राशन_कार्ड_वितरण_तथा_भूमि_पूजन कार्यक्रम सम्पन्न 

बरतोरी से 'भूषण यादव' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य संदीप योगेश यादव जी के द्वारा ग्राम पंचायत बेलटुकरी कुरेली में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम तथा जयस्तंभ और कचरा संग्रहण टैंक भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ श्री संदीप यादव जी के द्वारा ग्राम पंचायत बेलटुकरी कुरेली चल रहे विकास कार्य का जायजा लिया साथ ही साथ शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी इस कार्यक्रम पर प्रमुख उपस्थित क्षेत्र के जनपद सदस्य भरत लाल यादव संबोधित करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को गौठान की महत्ता के बारे में समझाया कार्यक्रम पर प्रमुख रूप से उपस्थित सरपंच श्रीमती गंगाबाई संतन ध्रुव उपसरपंच आरती मनोज क्षत्री पंच आरती विजय महिलांगे पंच लीलाबाई रामबली पंच धनेश्वरी गोपीचंद बरगा पंच धनु छत्री पंच राकेश छत्री पंच लाल बहादुर बरतोरी से भूषण यादव तथा राम कुमार राज जी भरत वीकेजी शशिकांत महिलांगे जी दिनेश महिलांगे अशोक यादव भरत बंजारे मोहना ध्रुव तथा महिला स्व सहायता समूह ग्रामवासी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment