बिलासपुर पुलिस ने दिया हुक्का बार में दबिश, शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्यवाही - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, October 24, 2021



बिलासपुर पुलिस ने दिया हुक्का बार में दबिश, शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्यवाही

नशे के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री दीपक झा के निर्देशन में जिले के सभी थानों के द्वारा हुक्का बार के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की गई है।

इस अभियान के तहत आज दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाहियां की गयी इस दौरान शहर के निम्न हुक्का बार में थाना प्रभारी व सीएसपी द्वारा दबिश दी गयी।

 1) शिवा इन चकरभाठा थाना

2) कोका लॉन्ज तोरवा थाना

3) लिग्रीक तोरवा थाना

4) ब्लैक बैरी तोरवा थाना

5)सिल्वर ऑक सिविल लाइन 

6) ब्लेक जैक तारबाहर थाना

7) एमिगोस तरबाहर थाना

8) नटराज तारबाहर थाना

9)रॉयल पार्क सिविल लाइन  थाना

10)प्लेटिनियम सिविल लाइन थाना

11)वायरस कैफ़े कोतवाली थाना

12)कोलकाता रेस्टोरेन्ट कोतवाली थाना

13)एडिक्सन कैफे सिविल लाइन थाना

14)वेलहल्ला रेस्टोरेंट सिविल लाइन थाना

15)हैंगओवर कैफे सिविल लाइन थाना


दबिश के दौरान थाना तारबाहर के पुराना बस स्टैंड स्थित ब्लेक जैक हुक्का बार एवं सिविल लाइन के वेलहल्ला रेस्टोरेंट में नशीला हुक्का युवाओं को पीने दिया जा रहा था जिस पर तारबाहर पुलिस ने संचालक व मैनेजर एवं सिविल लाइन पुलिस ने मैनेजर के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत मामला कायम करते हुए कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

1) संचालक (ब्लेक जैक)- विशाल महंत पिता केशव महंत उम्र 20 वर्ष निवासी दरबार लाज, तेलीपारा,बिलासपुर


2) मैनेजर (ब्लेक जैक) - अवी श्रीवास्तव पिता सागर श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी- मगरपारा चौक बिलासपुर 


3) मैनेजर (वेल्हल्ला रेस्टोरेंट) - मनीष छेतानी पिता स्व दिलीप छेतानी 28 वर्ष सिन्धी कालोनी सिविल लाइन


बिलासपुर पुलिस द्वारा इस तरह का अभियान अनवरत जारी रहेगा ।

No comments:

Post a Comment