हरी श्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के जांच शिविर में डॉक्टरों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे अभिनेता अखिलेश पांडे
'हमसफर मित्र न्यूज'
हरी श्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा प्रत्येक रविवार को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है इस दौरान हॉस्पिटल के द्वारा आए हुए सभी मरीजों का निशुल्क सामान्य जांच किए जाते हैं इस शिविर में रविवार को डॉक्टरों के बीच अभिनेता अखिलेश पांडे पहुंचे और हॉस्पिटल के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की तारीफ की और उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है जिससे कि सामान्य जन को निशुल्क जांच की सुविधा मिल सकेगी और सभी जरूरतमंद अपना इलाज अच्छे से करा सकेंगे उन्होंने हॉस्पिटल के मालिक अरुण तिवारी की भी तारीफ की और कहा कि उनके द्वारा एक अच्छी पहल की जा रही है और इससे आम लोगों को एक अच्छी सुविधा मिल रही है इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब हमें अखिलेश ने बताया की हरिश्री मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा आम जनों के लिए चलाए जा रहे निशुल्क जांच शिविर में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और उनका उद्देश्य सभी लोगों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करना होता है इसलिए वह इस जांच शिविर में पहुंचे हैं जिससे कि डॉक्टरों का उत्साहवर्धन हो सके और सभी लोगों को डॉक्टरी सलाह मिल सके इस दौरान अखिलेश के साथ हॉस्पिटल के मालिक अरुण तिवारी व डॉक्टरों की पूरी टीम उपस्थित रही जिनमें से मुख्य तौर पर डॉक्टर अमल कुमार झा, डॉ मनोज चंद्राकर, डॉ सुरेश तिवारी, डॉक्टर रिचा तिवारी, डॉ योगेश कुमार, एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment