विशाल रक्तदान शिविर ग्राम कंस्दा में संपन्न
'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
अभाव फाउंडेशन् मल्हार एवम् सरपंच ग्राम कंस्दा के सयुक्त तत्वाधान मे दिनंक 24/10/2021 को ग्राम पंचायत सभा भवन मे विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे ग्राम समस्थ महिला पुरुष बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए इस रक्त दान शिविर मे 45 यूनिट रक्त एवम् लगभग 70 लोगो का रक्त परीक्षण किया गया और साथ मे ही समस्थ रक्त दाताओं को उपहार स्वरूप सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए हेल्मेट् का वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सरपंच ग्राम पंचायत कंस्दा ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment