मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिल्हा ने पार्षदों के साथ वार्ड नं 13 और 14 में किया निरीक्षण
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । 25 अक्टूबर। नगर पंचायत बिल्हा के नए CMO श्री रमेश पांडेय जी ने पदभार ग्रहण करके लगातार कर रहे है हर वार्ड के मूलभूत सुविधाओं में कमी का निरीक्षण, साथ ही आज वार्ड नं 13 और 14 के मुक्तिधाम गौरवपथ स्टीट लाइट तालाब नाली का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि केशला मुक्तिधाम का विशेष साफ सफाई करने और बाउंड्रीवाल में रंगरोधन कर शवदाह गृह का मरम्मत कार्य अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि पिछले cmo अपने कार्यकाल में कुछ किया ही नही। इस बार देखने मे ये लगता है नए cmo जनता के हित मे अच्छे से अच्छा कार्य करेंगे निरीक्षण में वार्ड नं13 के पार्षद देवव्रत साहू वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि बृजनंदन साहू उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment