दलहनी फसल बोने हेतु नगर पंचायत मल्हार में किसानों की बैठक संपन्न
मल्हार से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः नगर पंचायत मल्हार के समस्त किसानों का बैठक ठाकुर देव परिसर में रविवार शाम 4:00 बजे रखा गया था जिसमें उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैवर्त के द्वारा समस्त किसानों की आय बढाने एवं स्थानीय स्तर पर पर्याप्त मात्रा मे दलहन की फसल पैदा हो सके। बीते कई सालों से दलहनी फसलों के लगातार नुकसान होने से किसानों का इस दलहनी खेती से मोहभंग होने लगा था।दलहनी फसलों को बढावा देने की मंशा से इसके लिए मल्हार नगर अध्यक्ष अनिल कैवर्त ने किसान बैठक लिया किसानों से दलहनी फसल अपने अपने खेतों में लगाने का आह्वान किया जिसका सभी किसानों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया एवं इस संबंध में सभी किसानों ने अपना अपना विचार रखा जिन पर उचित निर्णय लिया गया इन विचारों में क्रमश: जितने भी रकबे में धान का फसल लगा हुआ है उन सभी रकबा में दलहनी फसल लगाने का प्रयास किया जाए बैठक में उपस्थित कृष्ण कुमार साहू के द्वारा जिन किसानों को बीज के संबंध में समस्या आए वह मेरे से संपर्क कर ले कहकर सलाह दिया बैठक में समस्त किसानों से अभी लगे हुए धान के फसल के पैरों को ना जलाने का आह्वान भी किया गया तथा उन्हें एकत्र कर आगामी बनने वाले गोठान में रखने का निर्णय लिया गया एवं सभी किसानों को आगामी वर्ष के लिए अपने पशुओं हेतु पर्याप्त मात्रा में अपने घर में पैरा रखने हेतु कहा गया उक्त बैठक में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण कांत एल्डरमैन अमित पांडे नवीन अग्रवाल पार्षद गण विष्णु कैवर्त सुजीत राज भानु मोहन कैवर्त बबलू भारद्वाज दुर्गेश कुमार राजू तिवारी अरविंद साहू हरिशंकर पाण्डेय सहित किसानों में रामायण वर्मा धरमू वर्मा साहेब लाल रजक मदनलाल वर्मा ननकू कैवर्त नर्मदा भैना खोल बहरा रजक रामन रजक कृष्ण कुमार साहू ईश्वर गंधर्व श्रवण निर्मलकर संतोष वर्मा राम भरत वर्मा राम हरि निर्मलकर समारोह जलेश्वर वर्मा पुनाराम वर्मा शिवनारायण सूर्यवंशी राम नारायण खेलू राम यादव बिसाहू राम कमल कांत राजेश पाटले प्रहलाद पाटले मंटू वर्मा अमरनाथ वर्मा आदि सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment