संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे आज मां दुर्गा के दर्शन करने ग्राम मोहतरा पहुंचे
नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ । संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे आज मां दुर्गा के दर्शन करने ग्राम मोहतरा पहुंचे, मां दुर्गा दर्शन कर क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना कीया , इससे पहले ग्रामीणों के द्वारा ग्राम गडामोर से मोहतरा तक बाइक रैली के माध्यम से भव्य स्वागत किया मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के बाद सभा को संबोधित करते हुए ग्राम मोहतरा में बन रहे भगवान राम मंदिर के प्रशंसा कीया ,वही मंदिर के निर्माण के लिए ₹51000 नगद दिया ,जहां उन्होंने सौगातो की बौछार कर दी , सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख , गांव में 2 तालाबों में पचरी निर्माण, पंचायत क्षेत्र में 300 मीटर सीसी रोड निर्माण , गांव की महिला समूह को 50 हजार आर्थिक सहायता और चार मंडलियों को 20 - 20 हजार के साथ उचित मूल्य दुकान भवन (पीडीएस) की घोषणा किया । वही ग्रामीणों की मांग पर गांव में स्वास्थ्य केंद्र के लिए आस्वासन दिया ।
श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र साहू नैना कुर्रे लोपेश मार्कण्डेय राहुल साहू सूरज सिन्हा दिलीप साहू दुजेय साहू उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment