5 दिनों से पत्नी के शव के साथ रह रहा था 80 वर्षीय वृद्ध, दुर्गंध फैलने की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस तो हुआ खुलासा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 14, 2021

 

5 दिनों से पत्नी के शव के साथ रह रहा था 80 वर्षीय वृद्ध, दुर्गंध फैलने की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस तो हुआ खुलासा

'हमसफर मित्र न्यूज' 

 

कोलकाता। दुर्गा पूजा के दौरान पूरा कोलकाता उल्लास में डूबा हुआ है. वहीं, कोलकाता के बिधाननगर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बिधाननगर के माली पाड़ा बागान सरदार इलाके में एक 80 वर्षीय वृद्ध अपनी पत्नी के मृत पार्थिव शरीर के साथ पिछले पांच दिनों से रह रहा था और पास-पड़ोस में रहने वालों को इसकी कोई खबर नहीं दी थी, लेकिन जब पार्थिव शरीर से दुर्गंध फैलने लगी, तो पड़ोसियों ने पुलिस को उसकी सूचना दी. पुलिस ने वृद्धा के पार्थिव शरीर को जब्त किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि वृद्ध को मानसिक अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू की है.


सूचना के अनुसार सेवानिवृत्त दुलाल दास बर्मन और उनकी पत्नी दीप्ति पिछले बीस वर्षों से सरदार पाड़ा में रह रहे थे. दीप्ति दास बर्मन शारीरिक बीमारी के कारण कई वर्षों से बिस्तर पर पड़ी थी. महासप्तमी के दिन से उनके घर से दुर्गंध निकलने लगी. जब घर के मालिक तापस चौधरी ने वृद्ध से पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के शरीर पर शारीरिक बीमारी के कारण छाले पड़ गए थे और वहां से बदबू आ रही थी. हालांकि, मकान मालिक ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी की मौत की सूचना नहीं दी.


गुरुवार की सुबह मकान से आने लगी तेज दुर्गंध


गुरुवार, महानवमी की सुबह मकान से आने वाली दुर्गंध और बढ़ गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. इसके बाद उस व्यक्ति ने एयरपोर्ट पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस पहुंची और वृद्ध दुलाल बर्मन से पूछा तो उसने कहा कि उसकी पत्नी जिंदा है. वह यह मानने के लिए तैयार नहीं थे कि उनकी पत्नी मर गई है. पुलिस जबरन घर में घुसी तो देखकर अवाक रह गई कि वृद्धा की मौत हो गई है और शव के सड़ने के कारण गंध आ रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि पुलिस कोअनुमान है कि पंचमी के दिन वृद्धा की मौत हो गई थी.

 

पांच दिनों से मृत पत्नी के साथ रह रहा था वृद्ध


वृद्ध पांच दिनों तक अपनी मृत पत्नी के साथ रहा. वह पांच दिनों से अपनी पत्नी को खाना खिला रहा है और पानी पिला रहा है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के दो बेटे हैं. सबसे बड़ा बेटा बिप्लब दास बर्मन रोजगार के सिलसिले में दिल्ली में रहता है और सबसे छोटा बेटा बिशु दास बर्मन गोवा में रहता है. पुलिस उन्हें खबर पहले ही भेज चुकी है. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “वे यहां कई सालों से रह रहे हैं. मैं उनकी पत्नी को कई दिनों तक नहीं देख था. क्योंकि उनकी तबीयत खराब थी. कई दिनों से बदबू आ रही थी. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा होगा. हम यह सोचकर ही अब अवाक हैं. ” घर के मालिक ने कहा, “हमें तीन दिनों से बदबू आ रही थी. पहले तो मुझे समझ नहीं आया कि गंध कहां से आ रही है. हमने उससे पूछताछ की, लेकिन वह नहीं मानें कि उनकी पत्नी मर चुकी है. वह उसके साथ बिस्तर पर सोते थे और खाते थे. वे बीस साल से किराए पर हैं. कभी अलग नहीं देखा.”


'साभार' 

No comments:

Post a Comment