अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा वृद्धजनों को किया गया सम्मानित
'ज्योतिष कुमार' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
आज दिनांक 01-10-2021 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा समाज कल्याण विभाग जिला रायपुर के उपक्रम "सियान कुटी" वृद्धाआश्रम माना कैम्प में वृद्धजनों के स्वास्थ्य लाभ हेतु योग प्रशिक्षक कु. दुर्गा साहू एवं श्री दीनूराम साहू के माध्यम से योग प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री ज्ञानेश शर्मा जी मान. अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुएं। उन्होंने आश्रम के समस्त निराश्रित वृद्धजनों के साथ योगाभ्यास करते हुए उनको स्वस्थ जीवनशैली के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मान. अध्यक्ष के साथ श्री एम. एल. पांडेय, सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, श्री भूपेंद्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक समाज कल्याण विभाग जिला रायपुर, श्रीमती लक्ष्मिमाला मेश्राम, अधीक्षक वृद्धा आश्रम माना कैम्प, श्री अखिलेश्वर तिवारी, परिवीक्षा अधिकारी, छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थिति रहें। मान. अध्यक्ष एवं सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग के द्वारा वृद्धजनों के समस्याओं के विषय में जानकारी ली गयी तथा उनके निराकरण के लिए सम्बंधित को निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment