केड़ार (सारंगढ़) नवीन थाना में विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया गया–थाना प्रभारी झाम लाल मार्को ने किया बुजुर्गों का सम्मान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 1, 2021



केड़ार (सारंगढ़) नवीन थाना में विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया गया–थाना प्रभारी झाम लाल मार्को ने किया बुजुर्गों का सम्मान


'किशन चौहान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 







सारंगढ़। केड़ार– पुलीस अधिक्षक की आदेश से थाना केडार में आज दिनाँक 01 अक्टूबर 2021 को अन्तर्राष्टीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एव रिटायर अधिकारी एव कर्मचारियों का सुरक्षा एव सहायता के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे लगभग 45 से 50 वरिष्ठ नागरिक रिटायर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

जिन्हें सम्मान किया गया एव सुरक्षा सहायता के संबंध में बताया गया वृद्धजनों के प्रति सम्मान ब्यक्त करने और उनके योगदान को याद करने का दिन 14 अक्टूबर 1990 को वृद्ध दिवस मनाने की घोषणा किया गया था बाद में 1 अक्टूबर को ही तय किया गया और 1991 से 1 अक्टूबर से मनाना शुरू किया गया ।वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छिपे इस सम्मान को व्यक्‍त करने के लिए और बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है,

इसलिए प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस (World Elders Day) या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day Of Older Persons) के रूप में मनाया जाता है. विश्व में वृद्धों व प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस दिन को चिंहित किया गया है. बचपन से ही हमें घर में शिक्षा दी जाती है कि हमें अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए. वरिष्ठजन हमारे घर की नींव होते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्य वालों को मिलता है,

इसलिए सभी को अपने से बड़ों और वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए. । केड़ार थाना परिसर में आज केड़ार पुलिस दुवारा विश्व बुजुर्ग दिवस मनाया गया यह आयोजन यहां पहली बार आयोजित हुई है इस सम्मान में कोसीर और भाठागांव के वृद्धजन को आमंत्रित किया गया था उन्हें पुष्प माला पहनाकर नारियल और गमछे भेंट कर सम्मान किया गया । यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आस पास आयोजित हुई कार्यक्रम में केड़ार थाना प्रभारी झाम लाल मार्को एवं स्टॉप के लोग उपस्थित रहे।


 

No comments:

Post a Comment