छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार कुशासन और तुष्टिकरण की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं- डॉ. मनीष राय
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में पहले कवर्धा मे भगवा ध्वज का अपमान फिर पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के समय लोगो पर गांजा तस्करो द्वारा लोगो को गाड़ी से कुचलना, सिरगिट्टी बिलासपुर में दंगे और संघ के पथ संचलन को अनुमति ना देना और पूरे प्रदेश मे अवैध घुसपैठियो और रोहिंग्याओ को बसाने की कवायद करना साथ ही साथ आम जनता व किसानो के साथ धोखा करना कांग्रेस सरकार की निरंकुशता और तुष्टिकरण भूपेश बघेल के नेतृत्व के पूरा प्रदेश सुलग रहा हैं | जो छत्तीसगढ़ प्रदेश शांति , अमन और सौहार्द का प्रतीक था , वहां आजकल सिर्फ कुशासन, गुंडागर्दी और तुष्टिकरण के प्रयास करते हुए एक विशेष वर्ग को लाभ पहूंचाने का काम भूपेश सरकार कर रही हैं | कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष के बेटे ने तो कोंडागांव में पुलिस अधिकारी को ही सरेआम पीट डाला | नारायणपुर पुलिस अधीक्षक अपने ही आरक्षक की पिटाई करते नजर आ रहे है | अब आप समझ सकते हैं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश किस प्रकार के गुंडा तत्व और अयोग्य लोगो के हाथ में धोखे से आ गया है | 19 अक्टूबर को बिलासपुर में मुस्लिम समाज ने जूलूस निकाल दिया और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सोती रही , जबकी सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय ने किसी भी प्रकार के जूलूस और सार्वजनिक रैली पर प्रतिबंध लगा रखा है | इसके बाद भी कानून को तोड़ना कांग्रेस सरकार की निरंकुशता और कुशासन को दर्शाता हैं | यह सभी बाते मीडिया से समाजसेवी और कट्टर हिंदूवादी डॉ. मनीष राय. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, दुर्घटनामुक्त भारत, माधव नेत्रालय नागपुर ने अपने चेन्नई प्रवास के दौरान कही | श्री राय ने यह भी कहा माननीय सर्वोच्च न्यायलय व उच्च न्यायालय बिलासपुर से मै मांग करता हूँ कि छत्तीसगढ़ सरकार और बिलासपुर प्रशासन पर कोर्ट की अवमानना का केस दर्ज करके तत्काल दंडात्मक कार्यवॎही की जाये | साथ ही साथ जिन लोगो ने जूलूस निकाल कर शहर की शांति भंग की है उन पर एफ आई आर दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जाये , अन्यथा प्रशासन की निरंकुशता और कुशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा और सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दर्ज की जायेगी | श्री राय चेन्नई से उत्तर प्रदेश प्रवास की ओर जाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को आगाह किया है कि कानून व्यवस्था और निरंकुशता को ठीक करे अन्यथा प्रदेश सरकार अप्रिय स्थिति के लिये खुद ही जिम्मेदार होगी |
No comments:
Post a Comment