बिल्हा शराब भट्टी के पास दो लोग करंट के चपेट में आने से एक कि मौत एक घायल
खेत मे पानी सिचाई करने गये थे तीन लोग, बिजली करेंट में चिपके दो
बिल्हा से 'बृज साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । आज सुबह करीब 7 बजे केशला के देशी शराब दुकान के पास खेत मे निर्मल नारंग पिता गौतरिहा नारंग उम्र 22 वर्ष और शैलेन्द्र नारंग पिता कुंजबिहारी व अंजोरदास कोशले तीनो लोग पानी पलोने खेत मे गये और पानी के पाइप को लपेटने के लिए शैलेंद्र और निर्मल एक एक छोर में गये जिधर निर्मल गए थे वहां एक बिजली तार टूटकर खेत मे गिरा था जिसकी चपेट में आकर गिर गया उसको देख कर अंजोर दास भी बचाव करने के लिए पहुँचा और वह भी चपेट में आ गया कुछ देर बाद जब शैलेंद्र पहुँचा तो दोनों को देख कर हड़बड़ा गया और पास में ही बिजली ऑफिस पहुँच कर तुरंत लाइन बंद करवाई फिर गांव वालों को बुलवाकर दोनों को 112 और 108 के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा लेकर गये जहाँ डॉक्टरों ने निर्मल कुमार नारंग को मृत घोषित कर दिया और अंजोर दास को सिम्स रिफर कर दिया बताया जा रहा है उसकी हालत अभी ठीक है वही मृतक का पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दी है।
No comments:
Post a Comment