निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण एवं अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 14, 2021



 निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण एवं अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक

बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । आचार्य श्री विद्यासागर सेवा संस्थान, रायपुर के तत्वाधान में निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण, अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8, 9, एवं 10 जनवरी 2022 को मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी रायपुर में किया जाएगा। इस शिविर में घुटने से नीचे के दिव्यांग बंधुओं को उच्च तकनीक के कृत्रिम पैर निःशुल्क लगाया जाएगा। 20 नवम्बर 2021 तक सभी दिव्यांगजनों को पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। पंजीकृत दिव्यांगजनों को ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। कृत्रिम अंग क्लिनिक की अनुभवी एवं रिहैबिलिटेशन कौंसिल आॅफ इंडिया में रजिस्टर्ड प्रोस्थेटिक एवं अर्थाेटिस्ट डाक्टर द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए  प्रदीप जैन मो.नं. 9981924252 एवं रवि सेठी मो.नं 9329109181 से संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment