चोरी का कबाड खपाने जा रही ट्रक को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, October 5, 2021



चोरी का कबाड खपाने जा रही ट्रक को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया




कबाड के खिलाफ जिले मे बड़ी कार्यवाही 12 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 4953 में अवैध 22 टन कबाड जप्त, आरोपी प्रदीप घोष गिरफ्तार

'बालकृष्ण राय सागर' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज'


  पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री भोजराम पटेल द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, डीजल, कबाड के विरुद्ध कार्यवाही  करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

     पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा से प्राप्त निर्देश के पालन में आज दिनांक 04.10.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की 12 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 4953 में अवैध कबाड भरकर ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी दर्री के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के साथ घेरा बंदी कर अवैध कबाड से भरे ट्रक को दर्री बस्ती के पास रोककर पकडा गया । ट्रक चालक से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह कबाड कटघोरा निवासी बंटी अग्रवाल द्वारा अपने गोदाम एवं बाहर में छिपाकर रखे लोहे का एंगल चैनल, रोलर एवं बिजली टावर लाईन का सामान प्लेट एंगल नये पुराने तथा कबाड़ सामान लोहा सायकल छड़ आदि सामान को मेरे ट्रक पर लोड कराया , ट्रक को अंबे धर्मकाटा कटघोरा में तौल करवाया जिसका वजन कुल 22 टन हुआ था। तथा बंटी अग्रवाल ने ट्रक के सामान को लेकर  रायगढ़ पहुंचने और रायगढ़ पहुंचकर बंटी अग्रवाल मुझे फोन करना बोला था। फिर मेरा आदमी वहां लेने आयेगा मैं बोलूंगा तो उसी के साथ जाकर सामान खाली कर देना बंटी अग्रवाल बोला था। इसके पहले भी मेरे द्वारा कबाड़ माल लेकर कटघोरा जा चुका हूँ बताया। ट्रक में भरा कबाड की कीमत करीबन  ग्यारह लाख रूपये है एवं ट्रक की कीमत 5,00000 रूपये है। कुल 16,00000 रूपये है।  आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त वाहन स्वामी एवं कबाड चोरी करने वालों का पता तलाश किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जांगडे थाना प्रभारी दर्री एवं हमराह प्र0आर 285 नन्दलाल टण्डन,  आर0 468 गजेन्द्र राजवाडे, आर० 90 तौफिक खान एवं आर0 451 कुमार राठिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment