श्री श्री विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति मंडी चौक तोरवा में महाष्टमी पूजा समापन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 14, 2021



श्री श्री विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति मंडी चौक तोरवा में महाष्टमी पूजा समापन 

बिलासपुर से 'पल्लव धर' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 श्री श्री विवेकानंद दुर्गा उत्सव समिति, मंडी चौक तोरवा मैं आज महा अष्टमी पूजा के पश्चात संध्या समय आरती की गई एवं प्रसाद बांटा गया रात्रि को 11:25 से 12:13 तक संधी पूजा का आयोजन किया गया। संधी पूजा महा अष्टमी के दिन बहुत ही महत्वपूर्ण पूजा माना जाता रहा है , संधी पूजा में निर्धारित समय के अंदर ही पंडित जी को पूजा विधि विधान संपन्न करना पड़ता है, तत्पश्चात क्रमवार रखिए केला एवं गन्ना की बलि दी जाती है एवं 108 दियो को श्रद्धालु भक्तों द्वारा जलाया जाता है तत्पश्चात संधी पूजा की आरती की जाती है, विधि विधान की है दुर्गा पूजा महाष्टमी की संधी पूजा में परंपरा अनुसार पूजा संपन्न कराया जाता है। कल सुबह 9:00 बजे महानवमी की पूजा एवं पुष्पांजलि उसके पश्चात माता को भोग चढ़ाया जाता है एवं प्रसाद वितरण की जाती है।

No comments:

Post a Comment