विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा क्षेत्र में भ्रमण कर माता रानी का आशीर्वाद लिया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, October 14, 2021



 विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा क्षेत्र में भ्रमण कर माता रानी का आशीर्वाद लिया

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा क्षेत्र में भ्रमण कर  हवन एवं भंडारा कार्यक्रम हुईं शामिल 

दुर्गा प्रसाद बंजारे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धरसीवा/रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी के द्वारा आज धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना साथ ही आज क्षेत्र में आयोजित हवन भोग भंडारा कन्या भोज में शामिल हुई साथ ही विभिन्न ग्रामों में स्थापित माता रानी के समितियों के सदस्यों ने का भारी उत्साह के साथ स्वागत किया। आज प्रमुख रूप से विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा  सारागांव काली मन्दिर , शिव शक्ति मां महामाया, श्री बंजारी  शक्तिपीठ खपरी में माता का दर्शन किया साथ ही ग्राम मूरा ,केशला, खौना सहित अन्य  ग्रामों में स्थापित माता रानी दर्शन कर पूजा पाठ किया जिसमें ग्राम वासियों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया।

साथ ही धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आज खरोरा में आयोजित दशहरा उत्सव की तैयारी का जायजा लिया समिति के सदस्यो और क्षेत्र वासियों से शांति के  साथ मनाने की अपील की


 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा सुमन देववत नायक जनपद पंचायत अध्यक्ष तिल्दा ,पन्ना देवांगन उपाध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा,बबलू भाटिया, खूबी डहरिया,मुकेश भारद्वाज ,सोनू साहू, टोकेन गायकवाड़,सरोजनी वर्मा, लोकेश्वरी वर्मा,प्रकाश पैकरा,

रेशम वर्मा,  सहित पंचायतों के सरपंच पंच एवं समिति के सदस्य एवं ग्राम वासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment