घर के भीतर महिला की हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, October 20, 2021

 

घर के भीतर महिला की हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर । टिकरापारा इलाके में मंगलवार देर रात एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई। महिला की लाश उसके घर पर ही मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसके गले को किसी कपड़े या हाथों के सहारे दबाकर जान ली गई है। महिला के मुंह पर भी एक कपड़े की पट्टी बांधी गई थी। पुलिस को आशंका है कि वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल रहे होंगे। जिस महिला की हत्या की गई उनका नाम शकुंतला यादव था, इसकी उम्र 55 साल के आस-पास बताई जा रही है।


देर रात लगभग 11:30 से 12:00 बजे के बीच पुलिस को हत्या की सूचना मिली। हत्या के बाद हत्यारे महिला के घर के गेट को बाहर से लॉक करके भाग चुके थे। यह बात तब खुली जब महिला के बेटे ने उसे लगातार फोन किया । काफी देर तक जब महिला ने कॉल रिसीव नहीं किया तो बेटा मां का हाल देखने घर पहुंचा। बाहर से लॉक दरवाजा खोलकर वो अंदर गया और उसके होश उड़ गए। बेटे ने भागकर पड़ोसियों को संपर्क किया फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा।

 

शकुंतला टिकरा पारा के पटेल चौक के पास अपने मकान में अकेली ही रहती थी। उसका एक बेटा बोरिया में रहता था। महिला ने अपने मकान का आधा हिस्सा किराए पर दे रखा था। पुलिस किराएदार से पूछताछ कर रही है। आस-पास के लोगों ने भी पुलिस को बताया कि उन्हें महिला दोपहर के वक्त नजर आई थी उसके बाद से वह नहीं दिखी । पड़ोसियों को लगा महिला घर के अंदर ही होगी मगर बेटे के शोर मचाने के बाद में पता चला कि महिला की हत्या कर दी गई है।


घटना से मोहल्ले के लोग परेशान हो उठे।

अब तक की छानबीन में यह बात भी सामने आई है कि मंगलवार को महिला के घर पर पुताई का काम करने के लिए कुछ युवक पहुंचे हुए थे। घटना के बाद से वह युवक भी फरार हैं। पुलिस उन पुताई करने वाले लड़कों का भी पता लगा रही है। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम के वक्त उन्होंने किसी को महिला के घर से जाते नहीं देखा।


महिला के परिजनों से पूछताछ जारी है।

पुलिस हत्या के सभी एंगल पर जांच कर रही है। अफसरों ने बताया कि महिला की हत्या लूट के इरादे से की गई हो ऐसा तो नहीं लग रहा। कमरे में जहां महिला की लाश मिली वहां पर भी अलमारी में जरूरी कीमती चीजें जस की तस हैं। ऐसे में पुलिस को महिला के रिश्तेदारों पर भी शक है कि कहीं संपत्ति के विवाद में तो इस वारदात अंजाम ना दिया गया हो, महिला के बेटे से इस मामले पर पूछताछ की जा रही है।


'जीओ न्यूज' से साभार 

No comments:

Post a Comment