47 बच्चों सहित 71 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, देर रात तक कलेक्टर डटे रहे अस्पताल में - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, October 20, 2021



47 बच्चों सहित 71 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, देर रात तक कलेक्टर डटे रहे अस्पताल में

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


राजनांदगाँव। 20 अक्टूबर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ विकासखंड के ठेलकडीह अंतर्गत आने वाले ग्राम गातापार कला में आज उस समय हड़कंप मच गया , जब लगभग 70 से ज्यादा बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई।  स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को देर रात राजनागांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में रिफर किया गया । कल गांव का सप्ताहिक बाजार था। जहां गांव के बच्चे घूमने गए हुए थे और बाजार में बच्चों ने पानीपुरी और बैल खाया जिसके बाद सेआज सुबह अचानक बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई। खबर लगते ही पूरा प्रशासन अमला हड़बड़ा गया और देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बाहरहाल पूरे बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स्  बच्चों की तबीयत को लेकर कहा है कि बच्चों की सेहत इस्टैबलिश्ड हो रही हैं और वे वहीं जल्द ही दुरुस्त होने की बात कही जा रही हैं।


जानकारी के अनुसार राजनांदगांवा, जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ठेलकडीह अंतर्गत आने वाले ग्राम गातापार कला में आज उस समय हड़कंप मच गया , जब लगभग 70 से ज्यादा बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई।  स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को देर रात राजनागांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्विफ्ट किया गया। गातापार कला में कल सप्ताहिक बाजार था । जहां गांव के बच्चे घूमने गए हुए थे और आज सुबह अचानक बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई । शिकायत पर बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को देर रात राजनागांव के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल  में रिफर किया गया।देर रात बच्चों की बिगड़ती सेहत को ध्यान में रखते हुए। बच्चों का इलाज जारी है।


  पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर हैं। बाहरहाल डॉक्टर ने बच्चों की तबीयत को लेकर कहा  कि बच्चों की सेहत इस्टैबलिश्ड हो रही है। और वहीं जल्द ही दुरुस्त होने की बात कही जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की तत्काल टीम गाँव की ओर रवाना कर दीं गई हैं।


कलेक्टर  देर रात शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम गातापारकला में फूड पॉइजनिंग से बीमार हुए बच्चों एवं मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।


कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने  इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी उनके साथ रहे। ग्राम गातापारकला के 71 लोगों का फूड पॉइजनिंग से स्वास्थ्य खराब हुई ।  शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में भर्ती कर तत्काल ग्राम गातापारकला एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment