बिल्हा के इन क्षेत्रों में आज से 2 नवंबर तक रहेगी बिजली आपूर्ति ठप - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, October 22, 2021

 

बिल्हा के इन क्षेत्रों में आज से 2 नवंबर तक रहेगी बिजली आपूर्ति ठप

'मनितोष सरकार' (संपादक), बिल्हा 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिल्हा । 22 अक्टूबर शुक्रवार। बिल्हा क्षेत्र में आज से 12 दिन के लिए अलग-अलग जगह पर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिल्हा बिजली विभाग के जेई चमन लाल ने यह जानकारी दी।

विजली वितरण कंपनी ने दीपावली पर्व के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है। 22 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बिल्हा के अलग अलग क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि इससे उपभोक्ताओं को दिक्कतें तो होगी पर कंपनी का दावा है कि पर्व के दौरान बिजली सप्लाई को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। 

बिजली कंपनी प्रति वर्ष इस तरह की तैयारी करतीं हैं। अब दीपावली का त्योहार नजदीक आ गई है। इस लिए अभी से कमर कस ली गई है। इसके तहत - 

* 22 अक्टूबर को हरदी के केशर, खदान क्षेत्र। 

* 23 अक्टूबर को टीना खोली बिल्हा, मोहभट्ठा, हरदी एवं झल्फा। 

* 24 अक्टूबर को नगर पंचायत बिल्हा के वार्ड नंबर 11 से 15 तक, निपनिया, बिल्हा मोड़ एवं हिर्री से संबंधित उपभोक्ता। 

* 25 अक्टूबर को भोजपुरी, डोकलाडीह, पौंसरी, ऐठुलकापा, खन्तहा, सम्बलपुरी, अमेरी अकबरी एवं अमेरी कापा ।

* 26 अक्टूबर को खरकेना से संबंधित उपभोक्ता। 

* 27 अक्टूबर को अटर्रा, मोहदा, धौराभाठा, मेढ़पार एवं डिघोरा ।

* 28 अक्टूबर को डोड़की, केवांछी, पेंडरवा एवं धौराभाठा के बिल्हा सब स्टेशन संबंधित उपभोक्ता। 

* 29 अक्टूबर को उमरिया (इंद्रपुरी), परसदा, मुढ़ीपार, देवकिरारी, गोढ़ी एवं दगोरी रेलवे स्टेशन संबंधित उपभोक्ता। 

* 30 अक्टूबर को भैसबोड, उडगन, एवं दगोरी ।

 * 31 अक्टूबर को नगर पंचायत बिल्हा के वार्ड नंबर 1 से 10 तक। 

* 1 नवम्बर को उमरिया, नवागांव। 

* 2 नवंबर को मोहदा, खरकेना से संबंधित उपभोक्ता।

No comments:

Post a Comment