बिल्हा नगर पंचायत के CMO के उदासीनता के चलते जानवर खा रहे हैं कचरा, साथ साथ आम जन को भी खतरा.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, September 2, 2021




 बिल्हा नगर पंचायत के CMO के उदासीनता के चलते जानवर खा रहे हैं कचरा, साथ साथ आम जन को भी खतरा..

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा - स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश को स्वच्छ रखने का सपना अब फैल होता नजर आ रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश के साथ प्रदेश को स्वच्छ बनाने का सपना देखा था।


किन्तु बिल्हा नगर पंचायत CMO मनोज बंजारा द्वारा बिल्हा में कचरा गाड़ी तो चलवा रहा है किंतु कचड़ा को डंप करने के लिए उचित जगह होने के बावजूद भी गौशाला जाने वाले रास्तो में डंप किया जा रहा है जिससे वहाँ पर गाये पन्नी को खा कर अपनी जान गवां रहे है साथ ही सड़क पर होने के वजह से कचड़े से बदबू भी आती है, बगल में कचड़ा फेकने का जगह होने के बाउजूद भी कचड़ा गाड़ी द्वारा सड़क पर कचड़ा फेक दिया जाता है जिसे जानवर खा मर रहे है और आम जन परेशान है।


गौ-सेवा आयोग बिल्हा के सदस्यों द्वारा नगर पंचायत बिल्हा में कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है आलम यह है कि कचड़ा गाड़ी वाले कचड़ा सड़क के किनारे फेक कर चले जाते है, आज उस जगह पर जब मीडिया साथियो द्वारा कचड़ा गाड़ी के ड्राइवर से पूछा कि तुमको कचड़ा फेकने के कौन बोला है तो उसने बताया कि जैसा ऊपर से आदेश आया है वैसा हम कर रहे है।

देखें विडियो - 



No comments:

Post a Comment