कफ सिरप पीने से एक की मौत, दो गंभीर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, September 19, 2021

 

कफ सिरप पीने से एक की मौत, दो गंभीर 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा। बिल्हा क्षेत्र में नशे के लिए कफ सिरप पीने वाले 24 साल के युवक की तड़प—तड़प कर मौत हो गई है। यह एक बड़ी चेतावनी है, उन तमाम युवाओं के लिए जो कफ सिरप को नशे का विकल्प मानकर धड़ल्ले से उसका सेवन कर रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी गांव की है। जहां नशे के लिए कफ सिरप पीने वाले एक युवक ने इलाज के दौरान बिलासपुर के सिम्स में दम तोड़ दिया। उसके साथ शामिल दो अन्य युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों युवकों को उपचार के लिए बिलासपुर के शासकीय अस्पताल सिम्स में दाखिल किया गया है।


पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि शुक्रवार को बरतोरी में चोलाराम कौशिक मेडिकल स्टोर चलाता है। उसके पास खगेश कौशिक 24 वर्ष और किशन पारकर 22 वर्ष पहुंचे थे। किशन भी बरतोरी का ही रहने वाला है। चोलाराम ने दोनों को बताया कि उसके पास एक कफ सिरप है, जिससे बहुत नशा होता है। उसकी बातों में आकर खगेश और किशन दवा पीने को तैयार हो गए। इसके बाद तीनों ने 100-100 एमएल की दो कफ सिरप पी ली और अपने-अपने घर चले गए।


घर पहुंचते ही बिगड़ी तबीयत


सिरप का सेवन करने के बाद तीनों अपने घर निकल गए, इधर खगेश और किशन कि तबीयत बिगड़ने लगी। घर वालों ने जब जानकारी ली तो उन्होंने मेडिकल दुकान से कफ सिरप पीने की बात उन्हें बताई। इधर, मेडिकल स्टोर चलाने वाले चोलाराम की तबीयत भी बिगड़ने लगी। जिसके बाद देर रात तीनों को बिलासपुर स्थित सिम्स में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार को खगेश की मौत हो गई। वहीं चौलराम और किशन कि हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी है।


वहीं पूरे मामले को लेकर CMHO प्रमोद महाजन ने कहा है कि मामले कि जांच कराई जा रही है। अगर सिरप में गड़बड़ी पाई गई तो मेडिकल स्टोर और एजेंसी से दवाइयां जब्त की जाएगी। इस मामले को लेकर ASP ग्रामीण रोहित झा ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, इसके लिए हम डॉक्टरों से भी बात कर रहे हैं। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान ग्राम धुमा में होमियोपैथी सिरप पीने से 9 लोगों की जान गई थी। 




No comments:

Post a Comment