बिजली तार से चिपककर हुई अधेड़ की मौत
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के ऊपर से गुजरा हुआ है 11 केवी का हाईटेंशन तार
तीन से चार व्यक्तियों की जान जा चुकी है इस 11kv तार से
'राघवेंद्र सिंह' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
-(पलारी)-बलौदा बाजार भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत गबौद जहां पर आए दिन कुछ ना कुछ किसी न किसी तरह का बात या मामला सामने आते रहता है और आज भी एक अधेड़ व्यक्ति की मौत की खबर से पूरा क्षेत्र गमगीन और शोकहीन नजर आ रहा है कहने का तात्पर्य यह है कि पास के ही गांव सोनार देवरी का रहने वाला व्यक्ति जो किसी कारण से गबौद गया हुआ था जहां घरवाले के छत पर उसे जाना पड़ा और वह उसके छत से लगा हुआ स्कूल के छत पर आकर मोबाइल पर बात करते करते 11 केवी के तार में चिपक जाना पाया गया जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। जिसकी लवन चौकी के द्वारा मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दिया गया और अभी इनकी विवेचना की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह 11 केवी का तार स्कूल के ऊपर से होकर गुजरा है और लोग उसी छत पर जाकर बैठ जाते हैं या धोखे से भी जाते हैं तो अंधेरे में नजर नहीं आने से और तार छू जाने के कारण मौत हो जाती है स्कूल परिसर में शिक्षकों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह स्कूल बहुत पुराना है मगर अगर स्कूल बना है तो इस हिसाब से स्कूल के ऊपर यह तार का जाना गलत है क्योंकि अगर आंधी तूफान या किसी तरह का फाल्ट तार से हो गया और तार टूट जाता है तो इस स्कूल में करेंट आ जाएगा और उससे अप्रिय घटना घट सकती है और यह बरसात के समय में ऐसा हमेशा देखने को मिलता रहता है। तार जो स्कूल के ऊपर से गुजरा हुआ है उसे देखने पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि स्कूल के छत से लगा हुआ गांव वालों का भी छत सटा हुआ है और उनके रास्ते से भी वहां आना लोगों का लाजमी है जिससे यह घटना घटती रहती है और घट भी चुकी है और इस तरह से आलम बना हुआ है। अब इसमें देखने वाली बात यह होगी कि विद्युत विभाग इस खबर के प्रकाशन के बाद क्या निष्कर्ष लेते हैं।
No comments:
Post a Comment