बिल्हा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पेट्रोलिंग में निकले बिल्हा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति एक सफेद रंग की इको कार C.G.22 j 9957 में काफी मात्रा में अवैध शराब रखकर ग्राम दगोरी से बरतोरी की ओर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर दगोरी रेलवे फाटक के पास जाकर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति वाहन में बैठे मिले। वाहन चालक अपना नाम संतोष घृतलहरे निवासी कोदवा भाटापारा तथा उसके साथ बैठे व्यक्ति अपना नाम शिवकमार घृतलहरे निवासी कोदवा भाटापारा का होना बताया जिससे पूछताछ करने पर अवैध रूप से शराब गाड़ी में रखना स्वीकार किया। आरोपी संतोष घृतलहरे के कब्जे से कपड़े के दो अलग-अलग थैले में रखे देसी मदिरा मसाला जिसमें 100 ,100 पाँव ,180 एमएल कांच की सील बंद शीशी में देसी मदिरा मसाला भरी हुई कुल 300 अवैध शराब। जिसका कीमत 33000 हजार आंकी गई है अवैध शराब के परिवहन करने वालों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत की गई । कार्यवाही में उक्त आरोपियों को धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, एसआई एचआर वर्मा, प्रधान आरक्षक धारा सिंह मरावी, चोला राम पटेल, आरक्षक शशिकांत जयसवाल, राजकुमार पाटले, दिनेश पटेल, का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment