राकेश पाटले बने बिल्हा ब्लॉक कॉग्रेस के सह सचिव
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। बिल्हा ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का चयन किया गया है। जिसमें बिल्हा के पत्थरखान भाठा निवासी राकेश पाटले को ब्लॉक सह सचिव नियुक्त किया गया है। श्री पाटले को सहसचिव बनाने पर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बधाई दी। वही राकेश पाटले ने कहा कि जो पार्टी ने मुझ पर भरोसा कर इतना बड़े दायित्व सौंपा है उस पर मैं खरा उतरूंगा।
'हमसफर मित्र न्यूज' से जुड़े रहने के लिए 'फालो' बटन को क्लिक करें
No comments:
Post a Comment