शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में शहीद ए आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की गई । - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 28, 2021



शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में शहीद ए आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की गई । 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर । शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में शहीद ए आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती मनाई गई और उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की गई ।  इस अवसर पर सैय्यद ज़फर अली,हरीश तिवारी ,एस एल रात्रे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह के बाल्य चेतना पर अंग्रेजो  की बर्बता का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा ,गांधी जी के असहयोग आंदोलन और चोराचौरी कांड की घटना ने उन्हें क्रांतिकारी बना दिया , भगत सिंह ने अपने  नौजवान सभा का विलय  हिंदुस्तान सोसलिस्ट रिपब्लिक  एसोसिएशन  हो गया और उन्होंने लाला लाजपत राय की हत्या की प्रतिशोध में 1928 में सॉन्डर्स की हत्या ,और गूंगी बहरी अंग्रेज सरकार को जगाने के लिए केंद्रीय असेम्बली में बम फेंका  ,और अपने साथियों के साथ गिरफ्तारी दी , और उन्हें फांसी की सजा दी गई , इस तरह एक देशभक्त ,का अंत शहीद के रूप में हुआ ,

 कार्यक्रम में विनोद शर्मा,माधव  ओत्तालवार, त्रिभुवन कश्यप,वविनोद साहू,बद्री जायसवाल सुभाष ठाकुर,शिल्पी तिवारी, राजेन्द्र सारथी,वीरेंद्र सारथी,अनिल सिंह चौहान, मनोज शर्मा,कमलेश लव्हतरे,गणेश रजक,संतोष अग्रवाल,सुनील पांडेय,सरिता शर्मा,किरण कश्यप, मिश्रा,सावित्री सोनी,अनिल पांडेय,सावित्री सोनी,प्रशांत पांडेय, भरत जुर्यनी,छोटू मोइत्रा, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

 ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर कांग्रेस

No comments:

Post a Comment