बीजेपी के नेता ओछी राजनीति करते हैं: सुकृता
'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीःमहिला ब्लॉक कांग्रेस मस्तुरी के अध्यक्ष श्रीमती सुकृता बादल खुटे ने कहा कि भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक भी मुद्दा ढूंढने में असमर्थ रही. मुद्दे से हट कर तीन दिन के चिंतन शिविर में जब कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए 'थूक' देने जैसे बयान को बीजेपी छत्तीसगढ़ प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी ने जारी कर दिए.श्रीमती सुकृता बादल खुटे ने कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया कि ओछी मानसिकता के लोग भाजपा में ही हो सकते है. यही नहीं हमेशां बीजेपी प्रदेश में भडकाऊ ब्यानबाजी करते है ,वहीं धर्म के नाम पर लगातार भाजपा समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न करने जैसे माहौल तैयार कर रही है जो भाजपा के पदाधिकारियों को शोभा नहीं देता,कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो बीजेपी के नेता ओछी राजनीति करते हैं।



No comments:
Post a Comment