मस्तुरीः कांग्रेस पार्टी की विधानसभा स्तरीय बूथ मैनेजमेंट बैठक सोमवार को खैरा जयरामनगर स्थित पटेलभवन में सम्पन्न हुई। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, September 28, 2021



 मस्तुरीः कांग्रेस पार्टी की विधानसभा स्तरीय बूथ मैनेजमेंट बैठक सोमवार को खैरा जयरामनगर स्थित पटेलभवन में सम्पन्न हुई। 

 विजय केशरवानी और चुन्नीलाल साहू ने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश

 गणेशदत्त तिवारी की रिपोर्ट

'हमसफर मित्र न्यूज




मस्तुरीःबैठक के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चुन्नी लाल साहू पूर्व विधायक अकलतरा संगठन प्रभारी समन्वयक बूथ मैनेजमेंट बेलतरा, मस्तुरी,बिलासपुर, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के माननीय विजय केशरवानी, मस्तुरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, मस्तुरी व सीपत ब्लॉक के  अध्यक्ष नागेंद्र राय व राजेंद्र धीवर  मुख्य रूप से शामिल रहे। बैठक का मुख्य विषय विधानसभा स्तरीय बूथ मैनेजमेंट पर चर्चा रहा।जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी और समन्वयक चुन्नीलाल साहू ने बूथ को मजबूत करने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश संगठन को मजबूती प्रदान कर हर परिस्थिति हेतु कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देना पार्टी की जिम्मेदारी बडे नेताओं की जवाबदारी होती है।ऐसे में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन अपने आप में आधारभूत स्तंभ होता है।पार्टा की नींव को मजबूती प्रदान करने का और इसी तारतम्य में कांग्रेस कमेटी के विजय केशरवानी के साथ चुन्नीलाल साहू मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के जयरामनगर खैरा पहुंचे जहाँ ऊन्होने विधानसभा बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया और अपने बेहतर गुरूमंत्र कांग्रेसियों को देकर उनमें जोश फूंका।

इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा काफी सिमित समय के लिए थी लेकिन कांग्रेसियों का उत्साह ऐसे चरम तक था कि आयोजित यह कार्यक्रम आखिरकार क्षेत्र में कांग्रेसियों का दमखम दिखा गया और इस सफल आयोजन की चर्चा पूरे क्षेत्र मे हो रही है।उत्साह से लबालब यह कार्यक्रम सभी कांग्रेस पार्टी की सकारात्मक दृष्टिकोण की तरफ मोड गया।जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग कार्यकर्ता भी खुद को गौरवान्वित महसुस कर रहा था।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जहां कार्यकर्ताओं को अधिक मेहनत व कांग्रेस को मजबूत करने पर बल दिया गया तो वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान गजब का मैनेजमेंट दिखाई दिया जहां मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने अपने मौजूदगी दिखाई तो ऊनके लिए किए गए प्रबंध में अपनेपन की साफ झलक दिखाई दो।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने व्यक्तव्यों मे कहा कि आम कार्यकर्ताओं के बीच हम सभी आ रहें हैं इसलिए ताकि कार्यकर्ताओं को यह बताया जा सके कि हर बडे नेता आपके साथ है। सेक्टर,बूथ स्तर पर कांग्रेसियों का गठन किया जा रहा है ताकि हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर सके और इस प्रकार हम अपने संगठन कोहर स्तर पर मजबूती की बुनियाद दे सके।

कांग्रेस पार्टी ने जहां भी जीत दर्ज की है वहां पार्टा के जीत का हकदार बडे नेता नहीं बल्कि आप कार्यकर्ता है, जिन्होंने अपने बूथ मे मेहनत करके लोगों का वोट पार्टी को दिलाया पार्टी की जीत मे सबसे बडा हाथ सिर्फ़ और तों सिर्फ कार्यकर्ताओं का है।

बूथ संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सक्रियता के साथ काम शुरू कर रहा है।कांग्रेस में बूध स्तर के संगठन को मजबूत करने के लिए अपने बूथ स्तर के संगठन को अधिक महत्व दिया जाता है।पार्टी अपने संगठन के दम पर ही काम करता है।कांग्रेस पार्टी एकमात्र ऐसा राजनीतिक पार्टी है जो अपनी नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रम को अपने संगठन के आधार पर जनता तक पहुंचाने का काम करती है।

बूथ स्तरीय बैठक में जिला समन्वयक चुन्नीलाल साहू,जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, मस्तुरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, बेलतरा छाया विधायक राजेन्द्र साहू,पूर्व मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष कौशल पान्डेय, विरेन्द्र शर्मा,शंकर यादव, संतोष दुबे, मस्तुरीब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय, सीपत ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर, राजेश्वर भार्गव सभापति जिलापंचायत, राजकुमार अंचल संगठन महामंत्री, राहुल सोनवानी,जयंत मनहर,किरण तिवारी प्रदेश सचिव,अनिता लौहात्रे जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष,सुकृता खुटे ब्लॉक अध्यक्ष महिला,ब्रम्हदेव सिंह,पुतन दुबे, अनिल कैर्वत मल्हार अध्यक्ष, अमित पान्डेय,अजय शर्मा, नरेन्द्र शर्मा,प्रमोद जायसवाल,विशंभर बादल खुटे, चित्रकांत श्रीवास,उदय भार्गव, विजय नामदेव, सहित सभी क्षेत्र के कांग्रेसी उपस्थित रहे।


अगर आपने अभी तक 'हमसफर मित्र न्यूज' का 'फालो' बटन नहीं दबाया तो अभी टच करें..., आपको मिलेगा सबसे पहले हमारा ताजा खबर... 

No comments:

Post a Comment