रेलवे में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय का बढ़ा कद
रेल्वे मंडल स्तरीय समिति से रेल्वे जोन स्तरीय समिति के सदस्य नियुक्त हुए
क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य बनाए गए
गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरःनगर विधायक शैलेष पाण्डेय का रेलवे प्रशासन ने कद बढ़ा कर जोन स्तरीय रेल समिति से मंडल स्तरीय रेल समिति क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया है।
ज्ञात हो कि नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने डी.आर.यू.सी.सी में बतौर सदस्य दो साल का कार्यकाल पूरा किया है, इस दौरान उन्होंने रेलवे परिक्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाए और रेलवे क्षेत्र के रहवासी और रेलवे प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया है।
रेलवे जोन स्तरीय समिति में रेलवे उपयोगकर्ता के बेहतर प्रतिनिधित्व की दृष्टि से तथा रेलवे प्रशासन और उपयोगकर्ता के मध्य रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं से संबंधित परामर्श के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने तथा सेवाओं की दक्षता में सुधार के लिए भारतीय रेल में रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का गठन कर नगर विधायक शैलेष पांडेय को सदस्य नियुक्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment