बिल्हा पुलिस के द्वारा कबाडीयों के खिलाफ की गई कार्यवाही दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
एक टाटा 407 वाहन और 18 नग लोहे का बीड पानी का पाईप, 4 नग लोहे की जाली, 15 नग लोहे के एंगल लगभग 4 टन क़ीमत 90,000 रुपये का कबाड़ जप्त
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा, 28.09.2021 मंगलवार। बिल्हा पुलिस को मुखबीर के सूचना मिला कि एक सफेद 407 में अवैध रूप से लोहा भरा हुआ है। सूचना पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के निर्देश पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर सूचना की तस्दिकी की गई। वाहन सफेद रंग के 407 टाटा क्रमांक सी जी-10 एआर-0989 मंगल स्पंज आयरन के पास रोड में खडा मिला वाहन पर सवार आरोपी 1 राजेश श्रीवास पिता ईश्वर श्रीवास उम्र 32 साल निवासी अशोक नगर सरकंडा बिलासपुर छ0ग0 2. दीपक कुमार साहू पिता रमेश कुमार साहू उम्र 28 साल निवासी शिव चौक कतियापारा बिलासपुर छ0ग0 वाहन पर उपस्थित मिले जिन्हे हिरासत में लेकर पुछताछ की गई जो संतोष जनक जवाब नही दे सके आरोपीयों के द्वारा अवैध रूप से लोहा कबाड बिक्री करने के फिराक में थे आरोपी गणों के कब्जे से 18 नग बीड पानी पाइप लोहे का, 4 नग जाली लोहे का, 15 नग लोहे के एंगल, वनज करीबन 4 टन कीमत 90,000 रूपये का कबाड तथा वाहन सीजी-10 एआर-0989 को जप्त किया गया आरोपी गणों के खिलाफ इस्त0 क्रमांक 01/2021 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि कायम कर आरोपी गणों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल, स0उ0नि0 शीतला प्रसाद त्रिपाठी , आरक्षक रमेश यादव, शशीकांत जायसवाल, तिलेंद्र श्रीवास, रूपलाल चंद्रा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment