ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के तत्वावधान मे सोमवार को कार्यकर्ताओं की बूथ स्तरीय बैठक आयोजन किया गया
मस्तुरी से 'गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के तत्वावधान मे सोमवार को कार्यकर्ताओं की बूथ स्तरीय बैठक आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी पूर्व विधायक अकलतरा के चुन्नीलाल साहू,बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ,पूर्व मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए।
मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक जिसमे बूथ स्तर से लेकर ब्लाक स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया बैठक में कार्यकर्तागणो को बूध कैसी बनाई जाए इसकी रणनीति कैसे तैयार किया जाता हैं इन विषय मे जानकारी देते हुए विजय केशरवानी ने बतलाया कि..हमारे संगठन के मुखिया हमारे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देश है कि हमने 70 सीटों के साथ पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बनाए।लेकिन हमारे बिलासपुर जिला जिसमें मै भी शामिल हूँ हम सब शामिल हैं केवल 6 विधानसभा में2 विधानसभा सीटें जीते 4 विधानसभा हारे हैं।हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं के मन में पींडा है दर्द है आज हम इसिलिए आए हैं।
विजय केशरवानी ने कहा जिसने कांग्रेस के नीति नीति से नाता जोडा वो कांग्रेसी है,बस एक निवेदन है कि सबको सामांजस्य बनाकर सबको एकरूपता बनाकर इस बार जल्दी से जल्दी बूथ गठन की प्रक्रिया कीजिए, ऐसे लोगों का समावेश कीजिए जिनका सामाजिक संगठन समाज मे महत्वपूर्ण भूमिका है।जिनका हर समाज के लोगह हर गांव में रहते हैं ।उनको भी कांग्रेस के विचारधारा से जोडिए और उनको एहसास होना चाहिए कि हमारी पार्टी कांग्रेस है और जिनको सदस्य बनाने गए उनको ये लगना चाहिए सचमुच में कांग्रेस का सदस्य बूथ कमेटी का सदस्य बनने वाला हूँ,घर मे बैठकर या किसी जगह पेन या कागज लेकर लीस्ट से बूथ कमेटी अब यहाँ नहीं चलेगी।
आज बूथ कमेटी का गठन इसलिए किया जा रहा है कि यहाँ बूथ कमेटी के गठन के बाद हम हर बूथ पर चौपाल लगाऐंगे।सेक्टर वाईज और यहां पर अधिकारियों को बुलाएंगे और सारे अधिकारियों को बुलाकर चौपाल लगाकर जो हमारे कांग्रेसजन जो गांव में रहने वाले कार्यकर्ता है जिनका छोटे मोटे काम रूके हैं जो कि सरकारी अधिकारियों के चक्कर काटते हैं बिलासपुर शहर जा नहीं पाते एक बार जाते है तो दस बार बुलाते हैं वही उनके यहां बैठकर चौपाल लगाकर उनके कामो को इसी बूथ कमेटी के माध्यम से कराने की हम लोग कोशिश करेंगे।।
प्रभारी पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ीयो को भाव मिले उनको रोजगार की अवसर मिले।छत्तीसगढ़ में तीन चौंथाई मत पाकर कांग्रेस की सरकार चल रही है और माननीय मुख्यमंत्री के कार्यों को सराहा जा रहा है ।जिसमे किसान, मजदूर, महिलाओं, शिक्षित बेरोजगारों के लिए वेकेंसी, न्याय योजना के तहत भूमि हीन किसानों को भी लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा कि समस्याओं के निराकरण को लेकर बूथ स्तर की तैयारी किया जाता है ताकि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो उनकी समस्याएं ब्लाक कांग्रेस तक लाएं व उनकी समस्याओं को प्रदेश के मुखिया तक पहुंचाकर उनकी अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया जा सके।
ब्लॉक स्तरीय बूथ मैनेजमेंट कार्यकर्ता सम्मेलन में मे बिलासपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रभारी समन्वयक पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू,पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कौशल पान्डेय, संतोष दूबे, विरेन्द्र शर्मा, शंकर यादव,वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र राय, मस्तुरी, राजेन्द्र धीवर सीपत ब्लॉक अध्यक्ष,किरण तिवारी प्रदेश सचिव,राजकुमार अंचल प्रदेश संगठन मंत्री ,राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत , करूना डुगडुग,अनीता लौहात्रे महिला जिलाध्यक्ष, सुकृता खुटे महिला अध्यक्ष मस्तुरी,नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष अनिल कैर्वत, जिला कांग्रेस सचिव अमित पान्डेय, लक्ष्मी भार्गव, पुतन दुबे,अनिल कैर्वत सरपंच महमद,प्रमोद जायसवाल, चित्रकांत श्रीवास,उमेद कुर्रे, विशंभर खुटे,राजनारायण तिवारी, विक्रम तिवारी,मुकेश बंजारे, उदय भार्गव, विजय नामदेव, उत्तरा रात्रे जोंधरा,राजू सोनी,वाहिदा खान,फरिदा बेगम, पूर्णिमा शर्मा, आरती ठाकुर, बिन्दु जायसी, दीपक लहरें ,दीपक सिह, बजरंग चंद्राकर,मनसाराम मीरी, सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment