रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस किया गिरफ्तार
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर। दिनांक 22.09.2021 को प्रार्थिया श्रीमति शकुन बिरहा पति राजेश कुमार बिरहा उम्र 48 साल साकिन न्यू लोको कालोनी सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा थाना तोरवा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि चित्रसेन मोगरे पिता स्व. पुरन मोगरे निवासी कोराटी स्कूल के पास आर.पी.एफ बैरिक के पीछे तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर द्वारा मेरा रेल्वे के बड़े अधिकारियों से जान पहचान है बोलकर रेल्वे में तुम्हारे बेटे सुमित बिरहा की नौकरी लगा दूंगा बोलकर 3,25,000/ रू (तीन लाख पच्चीस हजार रूपये) देने को कहा, जिस पर प्रार्थिया द्वारा उक्त रकम अलग-अलग किस्तों में आरोपी चित्रसेन मोगरे को दिया। आरोपी के द्वारा प्रार्थिया को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया, जो रेल्वे में पता करने पर फर्जी होना बताये और ऐसी कोई विकेंसी निकली ही नहीं है। जिस पर प्रार्थिया द्वारा आरोपी से संपर्क कर पैसे की वापसी के लिये बोला गया आरोपी द्वारा चेक साईन कर दिया गया जो चेक बाउंस हो गया। उसके बाद लगातार करीब 9 साल तक आरोपी द्वारा किसी न किसी तरीके से बहाना बनाकर पैसा वापस कर दूंगा बोलकर अश्वासन दे रहा था। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिटीकोतवाली स्नेहिल साहू से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मार्गदर्शन दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी थाना तोरवा निरीक्षक सुखनंदन पटेल के द्वारा सउनि भरत राठौर को विवेचना सौंपी गई। आरोपी चित्रसेन मोगरे पिता स्व. पुरन मोगरे निवासी कोराटी स्कूल के पास आर.पी. एफ बैरिक के पीछे तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग. जो इंदौर मध्य प्रदेश भागने के फिराक में था जिसे घेराबंदी कर सउनि भरत राठौर, प्रधान आरक्षक 591 किशन नवरंग एवं महिला आरक्षक 06 फूल कुमार के सहयोग से पकड़ा गया, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये हुजतबाजी कर रह था, जिसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment