सिम्स के कर्मचारी से कांग्रेस नेता के द्वारा की गई,,दुर्व्यवहार एवं मारपीट के मामले में आक्रोशित भीम सेना एवं सतनामी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का बड़े स्तर पर घेराव किया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 29, 2021



सिम्स के कर्मचारी से कांग्रेस नेता के द्वारा की गई,,दुर्व्यवहार एवं मारपीट के मामले में आक्रोशित भीम सेना एवं सतनामी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का बड़े स्तर पर घेराव किया

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। सिम्स के कर्मचारी से कांग्रेस नेता के द्वारा की गई,,दुर्व्यवहार एवं मारपीट के मामले में आक्रोशित भीम सेना एवं सतनामी समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का बड़े स्तर पर घेराव किया।इस दौरान कार्यालय में एसएसपी की अनुपस्थिति से नाराज समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में धावा बोल दिया।आपको बता दे जिस मरीज के इलाज के नाम पर सिम्स में बवाल हुआ था उसकी 2 दिन पहले मौत हो गई, लेकिन यह मुद्दा अब भी जिंदा है और इसमें हर दिन नया मोड़ आ रहा है। सरजू बगीचा में रहने वाले चुट्टू अवस्थी के परिवार के एक सदस्य को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर ने उनकी m.r.i. कराने के लिए लिखा, लेकिन गतौरा निवासी टेक्नीशियन तुला चंद्र तांडे ने यह कहकर m.r.i. करने से इंकार कर दिया कि मशीन खराब है। जिसके बाद चुट्टू अवस्थी ने कांग्रेस नेता को फोन कर बुलाया जिन्होंने यहां पहुंच कर डीन से बातचीत की और फिर उनके कहने पर खराब मशीन न सिर्फ ठीक हो गया बल्कि m.r.i. भी कर ली गई। जाहिर है सिम्स टेक्नीशियन ने जानबूझकर एमआरआई करने से इनकार किया था। जिसके कारण विवाद हुआ और नौबत एफआईआर तक आ गयी , इधर सतनामी समाज और भीम सेना के लोगो ने ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।


No comments:

Post a Comment