3 माह से हत्या के प्रयास के फरार आरोपी को थाना कोटा के गिरफ्त में - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 29, 2021

3 माह से हत्या के प्रयास के फरार  आरोपी  को थाना कोटा के गिरफ्त में

कोटा पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों के विरुद्ध की जा रही है कारवाही

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोटा । मामले का विवरण इस प्रकार है की श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चंद्रा के नेतृत्व पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि धारा 307,34, भा द वि के  आरोपी देवेंद्र गोस्वामी घटना दिनाँक से फरार था दिनाँक 09/08/21 को फरारी में आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय में  चालान पेश किया गया था कि सूचना मिला की फरार आरोपी  कोटा टाउन में घूम रहा है की सूचना पर कोटा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी. 1. देवेंद्र गोस्वामी पिता  लोचन गोस्वामी उम्र 26 साल साकिन पथर्रा थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू को   जप्त कर  आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चन्द्रा  उ नि अशोक द्विवेदी  आर.1309 गोविंदा जायसवाल ,आर 1305 चंदन मानिकपुरी ,  का विशेष भूमिका रहा।

No comments:

Post a Comment