पेड़ से लटकी, ससुर और बहू की लाश देखकर, फैली सनसनी
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर – वृद्ध और उसकी बहू की फंदे पर झूलती लाश देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए चकरभाटा थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरी में यह घटना हुई है। दोनों 4 महीने से गायब थे फिर अचानक गांव में उनकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा कि 50 वर्षीय खेलू राम केवट और उसके भतीजे की पत्नी 35 वर्षीय गीता के बीच अनैतिक संबंध स्थापित हो गए थे। परिवार में इसका खुलासा होने पर प्रेमी ससुर बहु घर से गायब हो गए। पीछे समाज घर परिवार और मासूम बच्चों की परवाह उन्होंने नहीं कि। इधर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कनेरी खार के एक पेड़ से फंदे पर लटकी दोनों लाश उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद घरवालों से प्रारंभिक पूछताछ की जिसमें बताया गया कि दोनों बिना किसी से कुछ कहे 4 महीने पहले कहीं चले गए थे। पुलिस ने भी माना है आत्मग्लानि होने पर दोनों ने आत्महत्या की होगी। कनेरी में हुई यह घटना चरित्र पतन और उसका दुखद नतीजा बताने पर्याप्त है।
No comments:
Post a Comment