एक और मर्डर केस का खुलासा, 24 घण्टे के अंदर ही सकरी पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मिली सफलता। घटना में प्रयुक्त हथियारों के साथ किया आरोपियों को गिरफ्तार। पुरानी रंजीश के चलते की गई हत्या - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, September 3, 2021



एक और मर्डर केस का खुलासा, 24 घण्टे के अंदर ही सकरी पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मिली सफलता। घटना में प्रयुक्त हथियारों के साथ किया आरोपियों को गिरफ्तार। पुरानी रंजीश के चलते की गई हत्या

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नाम आरोपी


(1) अनुराग सिंह राजपूत उर्फ अन्नू ठाकुर पिता विजय सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी- वैष्णवी विहार उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) (2) गोलूदास मानिकपुरी उर्फ अर्जुनदास पिता कन्हैयादास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष निवासी- अटल आवास ब्लाक -1 मकान नंबर 18 सकरी थाना सकरी जिला


बिलासपुर (छ.ग.) (3) अरमान टेंगवार पिता तुलाराम टेंगवार उम्र 20 वर्ष निवासी बेलमुडी दुर्गा मंदिर के आगे थाना हिरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) तथा दो अन्य दो विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक


विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मृतक गौरव देशमुख पिता स्व. आकाश देशमुख उम्र 23 वर्ष साकिन बालाजी आवासीय परिसर उसलापुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर का शव दिनांक 01.09.2021 को ग्राम बहतराई खार कोपरा डेम के पास मिला था जिस पर थाना सकरी में दर्ज अपराध कमांक 403 / 2021 धारा 302.201 भादवि के आरोपियों की पतासाजी करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुये थे, जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्रीमति मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी उ.नि. प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में सकरी थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाने के सूचना तंत्र सक्रिय कर धरपकड करने टीम गठित किया गया था। पतासाजी के दौरान (1) अनुराग सिंह राजपूत उर्फ अन्नू ठाकुर पिता विजय सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी वैष्णवी विहार उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) (2) गोलूदास मानिकपुरी उर्फ अर्जुनदास पिता कन्हैयादास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष निवासी- अटल आवास ब्लाक-1 मकान नंबर 18 सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) (3) अरमान टेंगवार पिता तुलाराम टेंगवार उम्र 20 वर्ष निवासी-बेलमुंडी दुर्गा मंदिर के आगे थाना हिरीं जिला बिलासपुर (छ.ग.) तथा दो अन्य विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के द्वारा मिलकर गौरव देशमुख को पुरानी रंजिश के चलते हत्या की योजना बनाकर शराब पीने के बहाने आटों में बैठाकर कोपरा डेम के मेड़ ले जाकर बेसबाल स्टीक, रिंग पाना, सर्जिकल ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया एवं घटना में प्रयुक्त हथियार व मृतक के पहने कपड़ों को प्लास्टिक की बोरी मे भरकर हाईवे किनारे विभिन्न जगहों पर छिपा दिये, जिसे मुखबीर व साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया एवं घटना से संबंधित आलाजरब जप्त किया गया।


प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी उ.नि. प्रसाद सिन्हा, उनि एस. बी. एस. परिहार, प्रआर राजेश्वर क्षेत्री, आरक्षक जय साहू, अभिजीत डाहिरे, मनीष साहू, मालिकराम साहू, संजय बजारे, सानंद तिग्गा, थाना सिविल लाईन से संजीव जांगड़े, अविनाश पाण्डेय एवं साइबर सेल से उनि प्रभाकर तिवारी, उनि मनोज नायक की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment