खाली पेट गुनगुने पानी में 'काली मिर्च के पाउडर' का सेवन करने से होंगे ये सेहत लाभ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, September 4, 2021

 'आज का सेहत' 


खाली पेट गुनगुने पानी में 'काली मिर्च के पाउडर' का सेवन करने से होंगे ये सेहत लाभ

प्रस्तुति - 'मनितोष सरकार', बिल्हा, (संपादक) 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




काली मिर्च को हम मसाले के रूप में इस्तेमाल जरूर करते हैं पर यह मशाला कम और दवा ज्यादा है। आज हम गरम पानी के साथ काली मिर्च के पावडर से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बात करेंगे। आइए जानते हैं 'हमसफर मित्र न्यूज 'के 'आज का सेहत' में... 

 

1. अगर आप शरीर की कैलोरी बर्न करना व वजन कम करना चाहते हैं, तो काली मिर्च का पाउडर बनाकर गुनगुना पानी के साथ पिए। इससे शरीर में बढ़ा हुआ फैट कम होने में मदद मिलती है।


2. अगर आपको जुकाम हो गया है, तो आप काली मिर्च का पाउडर बनाकर गर्म दूध में मिलाएं और पिए। कुछ दिन ऐसा करने से आपको छींक आना और जुकाम से राहत मिलेगी।


3. जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है, उन्हें एक कप पानी में नींबू का रस, काली मिर्च का पाउडर और नमक डालकर पीना चाहिए। इससे गैस व कब्ज की समस्या से कुछ ही दिनों में राहत मिलेगा।


4. अगर आपको स्टेमिना कम महसूस होता है और इसे बढ़ाना चाहते हैं, तो गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करें। इससे शरीरिक क्षमता बढ़ती है।


5. अगर आपको डिहाइड्रेशन की समस्या रहती है, तो भी आप काली मिर्च को गुनगुने पानी के साथ पिएं। ऐसा करने से आपको समस्या से राहत मिलेगी।




No comments:

Post a Comment