आज दिनांक 04/09/2021 शनिवार को शास. अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा का विभिन्न मुद्दों को लेकर एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह एवं जिला महासचिव राहुल राजपूत के नेतृत्व में घेराव किया गया। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, September 4, 2021



आज दिनांक 04/09/2021 शनिवार को शास. अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा का विभिन्न मुद्दों को लेकर एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह एवं जिला महासचिव राहुल राजपूत के नेतृत्व में घेराव किया गया।

'बृज साहू' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा। एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा महाविद्यालय में प्राचार्य का घेराव कर उन्हें प्रवेश हेतु सीट वृद्धि करने की मांग की गई रंजीत सिंह ने कहा कि चूंकि महाविद्यालय शासकिय होने के कारण यहाँ बहुत दूरस्थ ग्रामीण एवं शहरी अंचल भाटापारा,मुंगेली एवं बिलासपुर के अंतिम छोर से भी छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और यहाँ पर्याप्त सीट नही होने के कारण प्रवेश नहीं ले पाते हैं जिससे अपनी आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण अन्य महाविद्यालय में प्रवेश नही ले पाते हैं तो उनका भविष्य खराब होने के कगार पे आ जाता है,जिससे उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में सीट वृद्धि की मांग की गई।महाविद्यालय पहुँचकर एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने महाविद्यालय का निरीक्षण किया मुख्य रूप से प्रायोगिक कक्ष एवं पुस्तकालय का जयजा लिया गया कक्षाओं की स्थिति को देखकर रंजीत सिंह के साथ सभी छात्रों ने अपना गुस्सा सीधे प्राचार्य के ऊपर निकाल दिया कक्षाओं की छत जर्जर हो चुकी है जो कभी भी किसी भी छात्र के ऊपर गिर सकती है,विज्ञान के किसी भी प्रयोगशाला में पर्याप्त उपकरण नही है इन सभी समस्याओं को देखकर कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह एवं महासचिव राहुल राजपूत ने महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी कर्मचारियों को बाहर निकालते हुए तत्काल तालाबंदी कर दी एवं चेतावनी दी कि जब तक कोई भी उच्च अधिकारी महाविद्यालय आकर इसकी स्थिति का निवारण नही करता है तब तक महाविद्यालय को बंद रखा जाएगा और यदि ऐसा नही होता तो एनएसयूआई आगे उग्र आंदोलन करेगी,इसकी पूरी जवाबदारी प्राचार्य की होगी।

आज महाविद्यालय के घेराव में मुख्य रूप से कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,जिला महासचिव राहुल राजपूत,देव माली,जिला महासचिव हिमांशु कोसले,विधानसभा उपाध्यक्ष राजा साहू,विधानसभा महासचिव वाशु निर्मलकर, सौरभ बंदे यूथ विंग प्रदेश महासचिव जिला, महासचिव अंकित सोनी,जिला महासचिव कुलदीप सोनी,जिला सचिव देवाशीष सिंह,वाशु पांडेय, मनोज राजपूत युवा नेता NSUI,

अमन रजक युवा नेता, लोकेश घोसले, रमाकांत,रामायण यादव ब्लॉक सयोंजक युवा कांग्रेस, अमित शर्मा,अजय कोशले, सचिन बर्मन,जित्तू शर्मा, विकास साहू, हिमालय कुर्रे, रामा साहू व समस्त छात्रगण उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment