बिल्हा विधानसभा के ग्राम मंगला भागवत सत्संग मे शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक
'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा । ग्राम मंगला पा मे 20.09.2021 से जारी भागवत सत्संग के समापन समारोह में पहुचे नेता प्रतिपक्ष ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के समृद्धि और खुशहाली की कामना की. सत्संग मे वृंदावन के परम पुज्य संत ज्ञानेश्वर स्वामी सदानंद जी परमहंस के तत्वाधान मे भागवत सत्संग का सुंदर आयोजन ग्रामवासी द्वारा किया गया था आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे ग्रामीण दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे थे, साथ ही अशोक कौशिक, डॉ रामकुमार कौशिक, डॉ लक्ष्मण यादव ग्राम सरपंच अजोर दास,मणिशंकर कौशिक, भोला साहू, जन्तराम, हितेश,नरेश जायसवाल नवीन तिवारी, क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता ग्रामीण ज़न बड़ी संख्या मे उपस्थिति रहे ।
No comments:
Post a Comment