माँ दुर्गा उत्सव समिति के बैठक में शामिल हुए संसदीय सचिव ,कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि,दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील।
'दुजेय साहू' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़-सार्वजनिक माँ दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड नवागढ़ की बैठक श्री समी गणेश मंदिर प्रांगण में छग शासन के संसदीय सचिव नवागढ़ विधायक और समिति के पदेन संरक्षक गुरुदयाल सिंह बंजारे,समिति के पदाधिकारी/सदस्यों और नगर वासियो की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बैठक की शुरुआत करते हुए समिति के द्वारा नवरात्रि,दशहरा पर्व को भक्ति पूर्ण वातावरण में कोरोना महामारी के कारण प्रशासन के द्वारा जारी होने वाले नियमो को ध्यान में रखते हुए सावधानी और सतर्कता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान समिति के संरक्षक विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने आगामी नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के साथ ही पुरे आयोजन को शांति और भक्ति पूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जनसहयोग के साथ पुरे कार्यक्रम को पूरा करने के साथ ही नगर में कही बाहर जाकर दानराशि/या चन्दा नही लेने की बात कही,क्षेत्र और नगरवासियो के सुख,शांति और खुशहाली के लिए गणेश जी महाराज से प्रार्थना की।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष,उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव,रामेश्वर साहू,धरमवीर खुराना,राकेश जायसवाल,रुपप्रकाश यादव,अमित जैन,वीरेंद्र जायसवाल,देवेन्द्र साहू,संचय केशरवानी,रितेश तिवारी,शाहिद खान,बीरचन्द जैन,मुन्ना तंबोली,राजा बिसेन,अरुण वैष्णव,पार्षद रमेश निषाद,टीकम पुरी,नैना कुर्रे,हेमंत सोनकर,अरमान साहू,लक्ष्मीचंद जैन,इलियास खान,प्रेमु साहू,शांति लाल साहू,अर्जुन साहू,घनश्याम साहू,राहुल साहू,सूरज सिन्हा,दिलीप साहू,हेमकांत यादव,अजय सिन्हा,द्वारिका सोनवानी,आकाश दिवान,सुरेश देवांगन,सिद्धी तिवारी,दूजेय साहू,हेमा यादव,कलीराम,रूपेश पाल,मनीष पाटील,सनत चौबे,श्रवण चौबे,राजू सिन्हा,संतोष देवांगन,प्रवीर दुबे,शुभम जैन,रामधुन रजक, मोहन मल्होत्रा,सनत देवांगन,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment