ग्राम पंचायत कड़री में स्वालंबन कौशल विकास प्रशिक्षण 10 दिवसीय प्रोग्राम संपन्न - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, September 22, 2021



ग्राम पंचायत कड़री में स्वालंबन कौशल विकास प्रशिक्षण 10 दिवसीय प्रोग्राम संपन्न 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिल्हा। ग्राम पंचायत कड़री में स्वालंबन कौशल विकास प्रशिक्षण 10 दिवसीय प्रोग्राम संपन्न हुआ जिसमें धनुहार मोहल्ला को बांस के नया नया डिजाइन सोफा सेट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया वह कार्यक्रम के समापन मे प्रशिक्षित लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें धनवार महिला समूह विशेष रुप से शिक्षा ग्रहण किए आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे 

जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीआर वर्मा सर जी

धनंजय सिंह ठाकुर जी सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा

अनीस सोनू धीवर जी जनपद सदस्य

NGO से सर अशोक कुमार जी

सर भूपेंद्र पांडे जी

समस्त टीम के साथ उपस्थित रहे

एडीओ श्री राजेश राठौर जी

बृजेश साहू जी सरपंच बसहा

मनु सूर्यवंशी जी सरपंच गिधौरी

सरपंच मिथुन राजेंद्र  वर्मा उपसरपंच शिवकुमारी मानिकपुरी

सचिव रामकुमार वर्मा

रोजगार सहायक राकेश कुमार वर्मा

समस्त पंच गण मेट गण ग्राम वासी कार्यकर्ता भाई एवं बहनों सभी का विशेष सहयोग रहा ग्राम पंचायत कडरी को इस सराहनीय कार्य कदम के लिए धन्यवाद

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी का कहना इससे लोगों का व्यवसाय बढ़ेगा

अध्यक्ष जी का कहना की ऐसा प्रशिक्षण हर 2 से 3 किलोमीटर 1 स्थल ग्रामों में हूं

सरपंच मिथुन राजेंद्र वर्मा जी का कहना कि उसके ग्राम पंचायत को ब्लॉक में नहीं हर जिला प्रदेश में जाना जाए ऐसा अपने ग्राम वासियों को शिक्षा देना चाहते हैं आप सभी को हृदय से आभार धन्यवाद!! 


No comments:

Post a Comment