ग्राम पंचायत कड़री में स्वालंबन कौशल विकास प्रशिक्षण 10 दिवसीय प्रोग्राम संपन्न
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा। ग्राम पंचायत कड़री में स्वालंबन कौशल विकास प्रशिक्षण 10 दिवसीय प्रोग्राम संपन्न हुआ जिसमें धनुहार मोहल्ला को बांस के नया नया डिजाइन सोफा सेट बनाने का प्रशिक्षण दिया गया वह कार्यक्रम के समापन मे प्रशिक्षित लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया जिसमें धनवार महिला समूह विशेष रुप से शिक्षा ग्रहण किए आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे
जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीआर वर्मा सर जी
धनंजय सिंह ठाकुर जी सरपंच संघ अध्यक्ष जनपद पंचायत बिल्हा
अनीस सोनू धीवर जी जनपद सदस्य
NGO से सर अशोक कुमार जी
सर भूपेंद्र पांडे जी
समस्त टीम के साथ उपस्थित रहे
एडीओ श्री राजेश राठौर जी
बृजेश साहू जी सरपंच बसहा
मनु सूर्यवंशी जी सरपंच गिधौरी
सरपंच मिथुन राजेंद्र वर्मा उपसरपंच शिवकुमारी मानिकपुरी
सचिव रामकुमार वर्मा
रोजगार सहायक राकेश कुमार वर्मा
समस्त पंच गण मेट गण ग्राम वासी कार्यकर्ता भाई एवं बहनों सभी का विशेष सहयोग रहा ग्राम पंचायत कडरी को इस सराहनीय कार्य कदम के लिए धन्यवाद
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी का कहना इससे लोगों का व्यवसाय बढ़ेगा
अध्यक्ष जी का कहना की ऐसा प्रशिक्षण हर 2 से 3 किलोमीटर 1 स्थल ग्रामों में हूं
सरपंच मिथुन राजेंद्र वर्मा जी का कहना कि उसके ग्राम पंचायत को ब्लॉक में नहीं हर जिला प्रदेश में जाना जाए ऐसा अपने ग्राम वासियों को शिक्षा देना चाहते हैं आप सभी को हृदय से आभार धन्यवाद!!
No comments:
Post a Comment