राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम,एवं सांसद छाया वर्मा के ऊपर संसद भवन में हुए हमले के विरोध में राजधानी में जिला महिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 14, 2021



राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम,एवं सांसद छाया वर्मा के ऊपर संसद भवन में हुए हमले के विरोध में राजधानी में जिला महिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक पर मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया

रायपुर से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर। लोकतंत्र की हत्यारी मोदी सरकार के द्वारा राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी की महिला सांसदों के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई हमारे प्रदेश के लोकप्रिय राज्यसभा महिला सांसदगण श्रीमती फूलों देवी नेताम एवं छाया वर्मा को इस वारदात मे चोटे आई। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष (रायपुर ग्रामीण ) अनिता गुरुपंच ,प्रदेश महासचिव राधा राजपाल,ममता राय गंगा यादव ,सुधा सरोज के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक रायपुर में  मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया । इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए,जिनमे  पुष्पलता वैष्णव,तारिणी वर्मा, बबिता सेन गुप्ता,खुशबू केडिया, हजरून खान बानो,अन्नू टंडन, शकुंतला बांधे,धनमत घृतलहरे, सायरा खान, कल्पना सागर,  बप्पी ईरानी, निक्की खान, कु शशि शर्मा, शम्मी बेगम, निखत कुरेशी, हेमलता सेन , भुनेश्वरी डहरिया , बुधियारी मरकाम, सुषमा सामंत राय, विद्या सेन , सुषमा ध्रुव,संगीता तिवारी, मल्लिका प्रजापति,देविका लोहा, कु प्रमिला सोनवानी,प्रगति बाजपाई, कुसुम द्विवेदी,अनिता श्रीवास्तव,शकुन शुक्ला उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment