सम्मान समारोह मे अपने ही ब्लाक के अध्यक्ष और कार्यकर्तागणो को किया गया अनदेखा
गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः बिलासपुर नगर मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों का सम्मान समारोह जिला पंचायत के सभापति राजमहंत राजेश्वर भार्गव द्वारा ब्लॉक मस्तुरी के ग्राम पंचायत गिधपुरी मे आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के शुरुआत अरपा पैरी धार छत्तीसगढ़ की राज्यगीत गाकर किया ।कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने मेहमानों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान सभी नवनियुक्त अध्यक्षों ने अपने संबोधन मे सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया साथ ही गांव और क्षेत्र के विकास मे लग जाने का शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया।
सम्मान समारोह में अपने ही ब्लॉक के अध्यक्ष कार्यकर्तागणो को ही अनदेखा किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम मे आसपास के महिलाओं पुरूषों को बुला लिया लेकिन अपने ही ब्लॉक के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने में कांंग्रेस नेता कतई हिचके नही ब्लॉक अध्यक्ष ने मंच के माध्यम से सामने ही आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम के बारे मे हमे किसी ने भी जानकारी दी ही नही आज पुछने से जानकारी मिला तब हम इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय जी संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बडे बडे पद मे हैं मै कहना चाहता हूँ कि आप लोगों ने जितना पहले मेहनत की संगठन में रहकर उसी मेहनत के बल पे कांंग्रेस की सरकार बनी उस संगठन काआप सम्मान करे आप सभी से मै मंच के माध्यम से विनती करता हूँ कि संगठन को इज्ज़त सम्मान देने की व्यवस्था करें।जैसे बीजेपी वाले अपने छोटे छोटे कार्यकर्तागणो का इज्ज़त करते हैं।उसी से संगठन को सम्मान मिलता है।आप बडे बडे पदों में है जहाँ भी जाईये वहां की संगठन को सम्मान दीजिए तो ये बहुत अच्छी रहेगी नही तो दिक्कत होगा मै आप सभी का सम्मान करता हूँ और यही चाहूंगा कि आने वाले समय में विशेष ध्यान देंगे।
राय जी ने कहा कि हम उस राज्य में रहते है जहाँ कि मुख्यमंत्री किसानों के लिए प्रधानमंत्री से लड जाते हैं लेकिन यहाँ जो किसानों की जटिल समस्या है अवगत कराना चाहूंगा समस्या ए है कि यहां जो आसपास जो चार कंपनी आया है जिससे बीस से पच्चीस गांव बहुत बुरी तरह से प्रभावित होगा।जो गांव मे सरकारी जमीन है कंपनी अपने हिस्से मे लगा लेंगे तो गांव की बहू बेटी महिलाएं शौच के लिए बाहर निकलते है या आबोहवा के लिए बाहर घुमती हैं वो बंद हो जाएगी तब वो कहाँ जाऐंगे।
मै बिलासपुर के मुख्यमंत्री अटल श्रीवास्तव जी से किसानों की तरफ से निवेदन करना चाहूंगा कि किसानों की व्यवस्था बनाने के लिए हर गांव में उनकी व्यवस्था के लिए शौचालय,गार्डन की व्यवस्था करना होगा जिसकी व्यवस्था कंपनियों को करना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार का सभी प्रतिनिधियों में पुरा विश्वास है और सभी का सम्मान करती है।कांग्रेस सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह संकल्पित है।सभी का सम्मान इस कांंग्रेस सरकार में हो रहा है।ऐसे ही सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें।
कार्यक्रम में श्री अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छ.ग.पर्यटन मंडल, जिला सहकारी के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,मछुआ कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ,योग आयोग के अध्यक्ष रविंद्र सिह ,प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण ,जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिह,दुबे सिह कश्यप,मस्तुरी ब्लॉक कांंग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र राय,जिला पंचायत के राहुल सोनवानी,कार्यक्रम के आयोजन कर्ता जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, धरमेश शर्मा, राकेश सिंह,टाकेश्वर पाटले जिला सचिव,सुकृता बादल खुटे ब्लॉक महिला अध्यक्ष मस्तुरी,नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कैर्वत ,अमित पान्डेय एल्डरमैन मल्हार, चित्रकांत श्रीवास,गिधपुरी सरपंच बालाराम ,सुभाष टंडन,गणेशदत्त राजू तिवारी उपाध्यक्ष कामगार कांंग्रेस बिलासपुर,उदय भार्गव सचिव कामगार कांंग्रेस,विजय नामदेव,बजरंग चंद्राकर ,बादल खुटे,विक्रम तिवारी ,नेत्र टंडन, देवेंद्र पटेल, अजय जोशी, बिंदु जायसी, रामहरी, मोहन पार्षद,सहित कांंग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment