मंदिर के पास लोहे का कत्ता लेकर घूम रहे युवक पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई…..
विनोद पटेल की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायगढ़ – आज दिनांक 03.08.21 को थाना पूंजीपथरा में पदस्थ उप निरीक्षक एम.डी. जायसवाल को उनके बीट क्षेत्र बंजारी मंदिर के पास एक युवक धारधार लोहे का कत्ता लेकर लोगों को डराने –धमकाने की सूचना मिली । सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक जायसवाल, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक अदिकंद प्रधान के साथ मौके पर जाकर सुरक्षात्मक उपाय कर संदिग्ध युवक को कत्ता के साथ पकड़े । पकड़ा गया युवक अपना नाम सोनु चौहान उर्फ शनि पिता सल्फु चौहान उम्र 26 वर्ष सा. किरोडीमल इंदिरा आवास का बताया जिसके कब्जे से जप्त एक लोहे का कत्ता जिसकी लंबाई करीब 10 इंच और चौडाई 02 इंच है । आरोपी के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है ।
No comments:
Post a Comment