छत्तीसगढ़ में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी स्कूल खुलने का भी असर दिख रहा है
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज 142 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13 हजार 530 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
वही रायपुर में भी 2 अगस्त को स्कूल खुलने थे लेकीन इसी बीच कचन क्षेत्र में भी दो मरीज पाए जाने पर प्रशासन ने कचना सडू के आसपास इलाकों में स्कूल को नहीं खोला गया है वही सूरजपुर: जिले में स्कूल खुले महज एक दिन ही हुए हैं और यहां कोरोना के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। प्रतापपुर ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 10वीं कक्षा का एक छात्र और बारहवीं कक्षा की 2 छात्राएं पॉजिटिव निकले हैं।
वहीं, स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद रखने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने दे दिए हैं।
संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि जिन क्षेत्रों में मरीज मिलेंगे व सतर्कता बरती जाएगी वह स्कूल नहीं खोली जाएगी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment